हाइलाइट्स
- AMU में हनुमान चालीसा पाठ का एलान, सुरक्षा कड़ी
- फीस वृद्धि पर भूख हड़ताल खत्म, VC ने पिलाया जूस
- Bab-e-Syed गेट पर तनाव, पुलिस बल तैनात
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बीते दिनों फीस वृद्धि, छात्रसंघ चुनाव और अन्य मांगों को लेकर चल रहा छात्रों का प्रदर्शन और भूख हड़ताल अब समाप्त हो चुकी है। वहीं, अब एक नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली-एनसीआर से जुड़े हिंदू संगठनों ने एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट (Bab-e-Syed Gate) पर हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa Path) करने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद से अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
छात्रों की भूख हड़ताल खत्म, वीसी ने खुद पिलाया जूस
एएमयू में फीस बढ़ोतरी और छात्रसंघ चुनाव की बहाली जैसी मांगों को लेकर बीते कुछ दिनों से छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे। शुक्रवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे एएमयू वीसी प्रोफेसर नईमा खातून ने खुद छात्रों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। इसके साथ ही Bab-e-Syed गेट को भी खोल दिया गया, जो प्रदर्शन के दौरान बंद कर दिया गया था।
हनुमान चालीसा पाठ का एलान, AMU प्रशासन सतर्क
भूख हड़ताल खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद हिंदू संगठनों द्वारा बाब-ए-सैयद गेट पर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा ने माहौल को फिर से तनावपूर्ण बना दिया है। दिल्ली और एनसीआर से जुड़े हिंदू संगठनों ने यह ऐलान किया है, जिसके बाद अलीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है।
AMU सर्कल पर भारी पुलिस बल तैनात
हनुमान चालीसा पाठ के एलान के बाद से AMU सर्कल और आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या न हो।
प्रशासन और यूनिवर्सिटी का स्टैंड
AMU प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की धार्मिक या राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी जो परिसर की शांति और सौहार्द को भंग करे। अलीगढ़ पुलिस ने भी कहा है कि किसी भी संगठन को अनुमति के बिना परिसर में प्रवेश या धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ध्यान दें
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्र आंदोलन के शांत होने के तुरंत बाद ही हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान से नया विवाद खड़ा हो गया है। इससे विश्वविद्यालय और अलीगढ़ प्रशासन के लिए एक नई चुनौती उत्पन्न हो गई है। फिलहाल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
ChatGPT Go Plan India: OpenAI ने भारत में लॉन्च किया नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go, जानिए कीमत और फीचर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए एक खास और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम है ChatGPT Go। यह नया प्लान उन भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है जो ChatGPT के पॉपुलर फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं लेकिन अधिक कीमत नहीं देना चाहते। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें