CG Sai Cabinet Meeting Decisions: छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक (CG Cabinet Meeting 2025) नवा रायपुर के मंत्रालय महानदी भवन में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनका सीधा असर आम जनता और राज्य के विकास पर पड़ेगा। इस बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है।
साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम निर्णय..
गरीब परिवारों को अब आसानी से मिलेगा चना
बैठक में तय हुआ कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled Areas) और माड़ा पॉकेट क्षेत्र (Mada Pocket Areas) में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को हर माह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 2 किलो चना (PDS Chana Distribution 2025) दिया जाएगा।
इसके लिए नागरिक आपूर्ति निगम अब NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म (NeML e-auction platform) के माध्यम से खरीदी करेगा। खास बात यह है कि खरीदी 0.25 प्रतिशत या इससे कम सर्विस चार्ज (Transaction/Service Charge) पर की जाएगी। मंत्रिपरिषद ने यह भी तय किया है कि जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है, उन्हें दिसंबर तक पात्रतानुसार चना वितरित कर दिया जाएगा।
नवा रायपुर बनेगा आईटी हब, निवेशकों को रियायतें
बैठक में दूसरा बड़ा फैसला यह रहा कि नवा रायपुर में आईटी और आईआईटीएस (IT/IITS Industry in Naya Raipur) उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि (90 Acres Land Allotment) को रियायती प्रीमियम दर पर आवंटित किया जाएगा।
इस निर्णय का मकसद प्रदेश में आईटी सेक्टर (IT Sector Growth in Chhattisgarh) में निवेश आकर्षित करना और निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना है। इससे न सिर्फ रोजगार के नए अवसर (Employment Opportunities) पैदा होंगे, बल्कि नवा रायपुर को एक बड़े टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub) के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
आईटी कंपनियों की स्थापना से नवा रायपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) और शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय निवासियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह से फायदा होगा। नई कंपनियों के आने से युवाओं को जॉब अपॉर्चुनिटीज (Job Opportunities) मिलेंगी और यहां की आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी।
छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए ये फैसले जनता और प्रदेश दोनों के लिए बेहद अहम हैं। गरीब परिवारों को राहत देने वाला PDS Chana Scheme और नवा रायपुर को आईटी हब बनाने की दिशा में उठाया गया कदम, आने वाले समय में प्रदेश को नई पहचान देंगे।
ये भी पढ़ें : CG Drugs News: रायपुर में पाकिस्तान से चल रहा ड्रग्स का जाल, 3 महीने में 1 करोड़ की सप्लाई का खुलासा, 22 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : CG News: हिष्ट्रीशीटर तोमर बंधु पहुंचे हाईकोर्ट, कुर्की रोकने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, 18 अगस्त तक था सरेंडर का आदेश
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।