हाइलाइट्स
-
18 अगस्त तक सरेंडर आदेश अनसुना
-
चार संपत्तियों की कुर्की की तैयारी
-
पुलिस पर कार्रवाई में देरी के सवाल
CG Tomar Brothers High Court Hearing: राजधानी रायपुर में कुख्यात सूदखोर तोमर भाइयों (Loan Sharks in Raipur) की गिरफ्तारी को लेकर हाई-प्रोफाइल ड्रामा जारी है। कोर्ट ने दोनों भाइयों को 18 अगस्त तक सरेंडर (Court Surrender Deadline) करने का आदेश दिया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पेश नहीं हुए।
संपत्ति कुर्की से बचने हाईकोर्ट की शरण
सेशन कोर्ट में पहले खारिज हो चुकी अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail Plea Rejected) के बाद अब दोनों भाइयों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बचाव पक्ष का तर्क है कि जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई (High Court Hearing on Tomar Brothers) पूरी नहीं होती, तब तक संपत्ति कुर्क करना गलत है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर और राजस्व विभाग की टीम कभी भी कुर्की की कार्रवाई (Property Seizure in Raipur) कर सकती है।
चार संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी
पुरानी बस्ती सीएसपी के अनुसार, कोर्ट की उद्घोषणा अवधि खत्म होते ही तोमर बंधुओं की चार संपत्तियों की कुर्की (Property Attachment of Loan Mafia) की तैयारी पूरी कर ली गई है। संपत्ति कुर्क करने के दौरान पुलिस सुरक्षा भी तैनात की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, अगर हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती तो कुर्की की कार्रवाई तेज़ी से होगी।
दो माह से फरार, पुलिस को सुराग नहीं
दोनों आरोपी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से फरार हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार उनकी तलाश (Police Search for Tomar Brothers) कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। परिजनों के मोबाइल सर्विलांस पर होने के बावजूद लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
इतने हाई-प्रोफाइल मामले (High Profile Extortion Case) में भी अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है। यही वजह है कि पुलिस अब जल्द से जल्द कुर्की की कार्रवाई पूरी करना चाहती है। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद संपत्ति कुर्की (Property Seizure after HC Order) की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: CG DJ Ban: डीजे बजाने पर लगेगी 5 लाख की पेनाल्टी! त्योहारों और आयोजनों में नहीं बजेंगे कानफोड़ू डीजे, हाईकोर्ट सख्त
लोगों में चर्चा का विषय
तोमर बंधु केवल सूदखोरी (Loan Mafia in Chhattisgarh) ही नहीं, बल्कि एक्सटॉर्शन, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामलों में भी आरोपी हैं। रायपुर में इनकी गिरफ्तारी और संपत्ति कुर्की अब जनता और सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा (Public Reaction on Tomar Brothers Case) का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : CG Drugs News: रायपुर में पाकिस्तान से चल रहा ड्रग्स का जाल, 3 महीने में 1 करोड़ की सप्लाई का खुलासा, 22 तस्कर गिरफ्तार
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।