Madhya Pradesh (MP) Bhopal Drugs Factory DRI Raid Update: भोपाल में जगदीशपुर के इस्लामनगर की 92 करोड़ रूपए की मेफेड्रोन एमडी ड्रग्स फैक्टरी का चार राज्यों से कनेक्शन हैं। इस पूरे नेटवर्क को विदेश में बैठा मास्टरमांड चला रहा था।
दरअसल, शनिवार देररात भोपाल के जगदीशपुर में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने छापा मारा था। जहां से 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स बनाने वाली एक गुप्त फैक्टरी का पर्दाफाश किया गया। इस छापे का मामला सोमवार देरशाम को सामने आया। सूरत के जरिए विदेश से भोपाल में फैक्टरी चलाने के लिए हवाला का रुपया आता था। जिसका राज युपी के एक सप्लायर ने खोला। ये भिवंडी से केमिकल्स भोपाल लाता था। फिर यहां एमडी ड्रग्स बनाया जाता था। छापे के बाद फैक्टरी वाले मकान को भी सील कर दिया।
चार राज्यों से सात आरोपी गिरफ्तार
डीआरआई ने पहले उत्तरप्रदेश, मुंबई, सूरत और फिर भोपाल में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे। मुंबई के भिवंडी से बड़ी मात्रा में युपी का सप्लायर केमिकल्स भोपाल लाता था। सूरत के जरिए फैक्टरी चलाने के लिए हवाला का रुपया आता था।
आंखों में जलन, मवेशियों की हो चुकी मौत
जगदीशपुर इलाके के एक मकान में ड्रग्स की यह फैक्टरी गुप्त रूप से चलाई जा रही थी। देर रात तक ड्रग्स की प्रोसेसिंग के दौरान यहां से अजीब गंध आती थी, जिससे स्थानीय लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही थीं। जहरीला कचरा खाने से कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है।
जानें क्या है यह मेफेड्रोन सिंथेटिक ड्रग ?
मेफेड्रोन एक सिंथेटिक ड्रग है, जिसे बाथ सॉल्ट्स का कहा जाता है। ये एक मनोविकार नाशक पदार्थ है जो कोकीन और एम्फैटेमिन जैसे ड्रग्स जैसा होता है। इसके इस्तेमाल से अत्यधिक उत्तेजना, आनंद और ऊर्जा का अहसास होता है। यह NDPS एक्ट 1985 के तहत सूचीबद्ध एक प्रतिबंधित पदार्थ है।
खबर अपडेट की जा रही
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal MD Drug Case: भोपाल में ड्रग्स फैक्टरी का खुलासा, 92 करोड़ की 61.20 किलो MD ड्रग बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार
Bhopal MD Drug Case: भोपाल में एक बार ड्रग्स फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है। DRI ने अवैध दवा बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा किया है। 92 करोड़ रुपये की 61.20 किलो MD ड्रग और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…