Miss Universe India 2025 Manika Vishwakarma: राजस्थान के जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा है। ये खिताब जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा के चेहरे की मुस्कान देखने लायक रही।
राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं।
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Manika Vishwakarma gets crowned as Miss Universe India 2025. She will represent India at the 74th Miss Universe pageant in Thailand later this year. pic.twitter.com/8EqmzFP2Of
— ANI (@ANI) August 18, 2025
मनिका दिल्ली की एक मॉडल हैं। जिन्होंने राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता है। जीत के बाद उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।
गंगानगर से दिल्ली तक का सफर
मनिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं। खिताब जीतने से पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 भी बन चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में मॉडलिंग शुरू की और अब यही सफर उन्हें इस मुकाम तक ले आया।
74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट अगला लक्ष्य
खिताब जीतने के बाद अब मनिका के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। वे इस साल के आखिर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। इस प्रतियोगिता में करीब 130 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी।
अपनी जीत पर मनिका की खुशी
मनिका ने कहा – “यह एहसास बहुत ही खास है। मेरी शुरुआत गंगानगर से हुई और फिर दिल्ली आकर मैंने तैयारी की। इस पूरे सफर में मेरे टीचर्स, गाइड, माता-पिता, दोस्तों और परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया। अब मेरा लक्ष्य भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर लाना है।”
आत्मविश्वास और साहस जरूरी
उनका मानना है कि किसी भी कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और साहस भी उतने ही जरूरी हैं। यही वजह है कि उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
जूरी से शुभकामनाएं
मनिका की जीत पर अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे आगे भी भारत का नाम रोशन करेंगी।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनने के लिए क्या करना होता है
1. पात्रता (Eligibility)
उम्र सामान्यत: 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
अविवाहित होना जरूरी है।
भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. शारीरिक और व्यक्तिगत फिटनेस
अच्छी हाइट और फिटनेस ज़रूरी मानी जाती है।
हेल्दी लाइफ़स्टाइल और सेल्फ-केयर पर फोकस करना पड़ता है।
3. मॉडलिंग और ग्रूमिंग
मॉडलिंग, रैम्प वॉक और फोटोशूट का अनुभव बहुत काम आता है।
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ड्रेसिंग सेंस, हेयर-स्टाइलिंग और मेकअप पर काम करना होता है।
4. ट्रेनिंग और प्रैक्टिस
कम्युनिकेशन स्किल्स और इंग्लिश/हिंदी दोनों भाषाओं में बोलने की क्षमता।
सवाल-जवाब (Q&A Round) के लिए आत्मविश्वास और सही सोच ज़रूरी है।
फिटनेस ट्रेनिंग, डाइट और योग/वर्कआउट की मदद से स्टैमिना और लुक्स बनाए जाते हैं।
5. ऑडिशन और राउंड्स
मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए हर साल ऑडिशन और चयन प्रक्रिया होती है।
इसमें कई राउंड होते हैं – इंट्रोडक्शन, टैलेंट, इंटरव्यू, स्विमसूट/इवनिंग गाउन राउंड और Q&A।
6. आत्मविश्वास और सोशल कॉज़
प्रतियोगिता सिर्फ़ ब्यूटी तक सीमित नहीं है।
प्रतियोगी को किसी सोशल कॉज़ (समाज सेवा/महिला सशक्तिकरण/शिक्षा/पर्यावरण) से भी जुड़कर अपनी सोच और विज़न दिखाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Todays Latest News: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, इंडिया ब्लॉक की बैठक आज