Todays Latest News 19 August Tuesday 2025: पढ़ें 19 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Manika Vishwakarma gets crowned as Miss Universe India 2025. She will represent India at the 74th Miss Universe pageant in Thailand later this year. pic.twitter.com/8EqmzFP2Of
— ANI (@ANI) August 18, 2025
राजस्थान के जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा है। ये खिताब जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा के चेहरे की मुस्कान देखने लायक रही। राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं।
इस मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के खिताब को जीतने के बाद मनिका अब 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी।
7.30 AM
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर इंडिया ब्लॉक की बैठक आज
आज मंगलवार को विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है। आपको बता दें सोमवार के बाद आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं की बैठक होगी।
बीते दिन विपक्षी नेताओं ने खड़गे के आवास पर बैठक करके की उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नामों अपन विचार रखें। हालांकि नेताओं ने कुछ नाम सुझाए हैं। इनमें तमिलनाडु से भी कुछ नाम शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो DMK नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक साइंटिस्ट का नाम प्रस्तावित किया है, ये तमिलनाडु से हैं। ये भी बात सामने आ रही है कि कांग्रेस इस उम्मीदवारी के लिए भी तैयार है।
7.00 AM
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज तीसरा दिन
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ बिहार में मतदाता सूची के महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज 19 अगस्त को तीसरा दिन है। यात्रा की शुरुआत मंगलवार सुबह 8 बजे गया जिले के वजीरगंज स्थित पूनम हनुमान मंदिर से होगी। इसमें पहला ब्रेक नवादा के भगत सिंह चौक पर लिया जाएगा।