हाइलाइट्स
- मेरठ टोल पर फौजी की पिटाई, NHAI ने लगाया 20 लाख जुर्माना
- टोल कंपनी ब्लैकलिस्ट, ग्रामीणों का हंगामा और तोड़फोड़
- छह आरोपी गिरफ्तार, संगीत सोम ने दी धरने की चेतावनी
Meerut Toll Plaza Army Jawan Beating Case: मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान की बर्बर पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कड़ा रुख अपनाते हुए टोल कंपनी पर 20 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही टोल प्लाजा चलाने वाली एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एनएचएआई ने टोलकर्मियों की इस हरकत को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सैनिक की बर्बर पिटाई और बंधक बनाना
रविवार को गांव गोटका निवासी और वर्तमान में राजपूत रेजीमेंट में तैनात सैनिक कपिल कुमार जब भूनी टोल प्लाजा पहुंचे तो उन्होंने अपना आईडी कार्ड दिखाकर टोल फ्री निकलने की बात कही। आरोप है कि टोलकर्मियों ने न केवल उनका आईडी कार्ड और मोबाइल छीन लिया बल्कि उन्हें खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। बीच-बचाव करने आए उनके चचेरे भाई शिवम और पिता कृष्णपाल को भी पीटा गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा और भड़क गया।
ग्रामीणों का हंगामा और टोल प्लाजा पर तोड़फोड़
सोमवार सुबह यह मामला और बिगड़ गया। गोटका गांव में पंचायत के बाद सैकड़ों ग्रामीण टोल प्लाजा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने टोल बूथ पर तोड़फोड़ करते हुए बूम बैरियर तोड़ दिए और टोल को फ्री करा दिया। भीड़ के डर से टोल कर्मचारी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने टोल कंपनी का लाइसेंस रद्द करने और आरोपियों पर रासुका व गैंगस्टर एक्ट लगाने की मांग की।
छह घंटे तक चला धरना, छह आरोपी गिरफ्तार
टोलकर्मियों की करतूत के खिलाफ ग्रामीणों ने टोल पर करीब छह घंटे तक धरना दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की एक नहीं चली। इस बीच, पूर्व विधायक संगीत सोम भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बताया कि अब तक छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
संगीत सोम की चेतावनी
धरने पर पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि “फौजी देश की रक्षा करते हैं और टोल के गुंडे उन पर हमला कर रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो वह एक लाख लोगों के साथ अनिश्चितकालीन धरना देंगे। सोम ने साफ कहा कि “यह योगी जी की सरकार है, ऐसे गुंडा तत्वों का इलाज दो मिनट में होना चाहिए।”
पुलिस-प्रशासन पर दबाव
घटनास्थल पर एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश और एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा पहुंचे। लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए। एसपी देहात ने बताया कि छह आरोपी पकड़े गए हैं और दर्जनों अन्य अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
NHAI की सख्ती और आगे की कार्रवाई
इस पूरे विवाद में एनएचएआई (NHAI) ने भी सख्त कदम उठाया है। एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही एनएचएआई ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है।
Meerut Army Soldier Assault: मेरठ में सेना के जवान को बांधकर पीटा गया, ड्यूटी के लिए कश्मीर जा रहे थे जवान,वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर तैनात टोल कर्मियों (Toll Workers) ने एक सेना के जवान (Army Soldier) को रोककर बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि जवान अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए कश्मीर (Kashmir) जा रहे थे, लेकिन रास्ते में टोल प्लाजा पर उनके साथ मारपीट हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें