हाइलाइट्स
- अलवर में नीले ड्रम से मिली हंसराज की लाश
- पत्नी-बच्चे व मकान मालिक का बेटा फरार
- मेरठ केस जैसा खौफनाक हत्याकांड उजागर
Alwar Blue Drum Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसा ही खौफनाक मामला अब राजस्थान से सामने आया है। अलवर जिले के खैरथल-तिजारा (Kherthal Tijara) के किशनगढ़ कस्बे की आदर्शनगर कॉलोनी में एक नीले ड्रम हत्याकांड (Blue Drum Murder Case) का खुलासा हुआ है। यहां उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज का शव घर की छत पर रखे नीले ड्रम में पाया गया। शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था और ऊपर भारी पत्थर रखा गया था।
नीले ड्रम से उठी बदबू, खुला हत्याकांड का राज़
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मकान की छत से तेज दुर्गंध आने पर शक गहराया। जब मकान मालिक की पत्नी छत पर गई तो उसकी नजर नीले ड्रम पर पड़ी। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह टीम सहित पहुंचे। जैसे ही ड्रम खोला गया, अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। ड्रम में अर्धनग्न हालत में हंसराज की लाश मिली जिस पर नमक डाला गया था।
मृतक हंसराज की पत्नी और बच्चे फरार
हत्या के बाद से मृतक हंसराज की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र शर्मा फरार हैं। इससे शक और गहराता जा रहा है कि यह हत्याकांड किसी घरेलू विवाद या अवैध संबंध का नतीजा हो सकता है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
डेढ़ महीने पहले लिया किराए का मकान
जानकारी के अनुसार, हंसराज शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) जिले के नवादिया नवाजपुर का रहने वाला था। वह करीब डेढ़ महीने पहले पत्नी और बच्चों के साथ राजस्थान के अलवर जिले में किराए पर आया था। वह यहां एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था।
एफएसएल टीम और पुलिस की जांच जारी
मौके पर पहुंची एफएसएल (FSL Team) ने साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और शव को छिपाने के लिए नीले ड्रम में रखा गया। शव पर नमक डालने का मकसद था कि वह जल्दी गलकर दुर्गंध न फैले।
मेरठ के नीले ड्रम केस की गूंज
इससे पहले मेरठ (Meerut News) में भी नीले ड्रम मर्डर केस सामने आया था, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और शव को नीले ड्रम में बंद कर सीमेंट से ढक दिया था। अब राजस्थान के अलवर जिले में सामने आया यह मामला लोगों को दहला रहा है।
पुलिस की जांच में उठे बड़े सवाल
मृतक हंसराज की पत्नी और तीन बच्चे अचानक कहां गायब हो गए?
मकान मालिक का बेटा जितेंद्र घटना के बाद क्यों लापता है?
क्या यह हत्या घरेलू कलह का नतीजा है या इसके पीछे कोई और साजिश है?
शव कितने दिनों से ड्रम में पड़ा था और क्या मकान मालिक को भनक नहीं लगी?
इलाके में सनसनी, परिजनों में मातम
घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर के नवादिया नवाजपुर गांव में मातम छा गया। मृतक की मां उर्मिला देवी और परिजन सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि हंसराज ने रक्षाबंधन पर घर आने का वादा किया था, लेकिन अब उसकी लाश घर पहुंची है।
अमल करने वाली बात
यह अलवर नीले ड्रम हत्याकांड (Alwar Blue Drum Murder Case) अब राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। स्थानीय लोग इसे मेरठ हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक की पत्नी, बच्चों व मकान मालिक के बेटे की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 3 ACP इधर से उधर, देखें लिस्ट
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्तर के तीन राजपत्रित अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। इस बदलाव का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना और शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें