हाथ में तिरंगा, बूढ़ी आंखों से अपने नेता का इंतजार और पार्टी के लिए हर कदम पर साथ खड़े होने का जज्बा… एक ऐसे शख्स जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला तक रोक देते हैं.. ये कहानी है है 94 साल के करुणा मिश्रा की.. सीधी के चुरहट के रहने वाले करुणा मिश्रा इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस से जुडे़ हैं.. रविवार को जब उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला रोका तो ये वीडियो हर जगह चर्चा में आ गया… उन्होंने बुजुर्ग को अपने पास बुलाया और उनसे करीब एक मिनट तक चर्चा की… दरअसल करुणा मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा कि वे बिहार में हो रही वोट अधिकार यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें बिहार ले जाने की व्यवस्था कराने की बात कही। राहुल गांधी से हुई मुलाकात को लेकर करुणा मिश्रा ने कहा कि हमारा राहुल गांधी से बहुत पुराना रिश्ता है।