हाइलाइट्स
-
IAS आर. शंगीता को अतिरिक्त प्रभार
-
बेवरेजेस और स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी
-
श्याम लाल धावड़े इन पदों से मुक्त
IAS R Sangeeta given Additional Charge: छत्तीसगढ़ शासन ने IAS आर. शंगीता (2005 बैच) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग सचिव और आबकारी आयुक्त के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आर. शंगीता (IAS R Sangeeta) के कार्यभार ग्रहण करने के बाद IAS श्याम लाल धावड़े को इन दोनों निगमों के प्रबंध संचालक पद से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, उनके पास ग्रामोद्योग विभाग सचिव, संचालक ग्रामोद्योग, छग हाथकरघा विकास संघ और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार यथावत रहेगा।
ये भी पढ़ें : Samata Express me Chori: समता एक्सप्रेस में 9 लाख के गहनों से भरा लेडीज बैग चोरी, नागपुर-गोंदिया के बीच हुई वारदात
ये भी पढ़ें : Choice Centre Services: च्वाइस सेंटरों पर बंद हुई सेवाएं! 15 जुलाई से नहीं बन रहे आधार कार्ड, अब गुमाश्ता बनाने में संकट
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।