PF Account Balance: नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों का प्रोविडेंट फंड (PF) खाता होता है। यह खाता एक तरह से आपकी लंबी अवधि की सेविंग्स की तरह काम करता है। हर महीने सैलरी से कुछ हिस्सा कटकर आपके PF खाते में जमा होता है और उतनी ही रकम कंपनी भी योगदान के रूप में डालती है। धीरे-धीरे यह एक बड़ी रकम बन जाती है।
बहुत बार लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि उनके PF खाते में अब तक कितने रुपये जमा हो चुके हैं। अगर आपको भी अपने PF बैलेंस का पता नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है। अब इसे घर बैठे कुछ आसान तरीकों से मिनटों में चेक किया जा सकता है।
1. वेबसाइट के जरिए PF बैलेंस देखें
- सबसे आसान तरीका है EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना।
- लिंक: EPFO Member Passbook
- यहां लॉगिन करने के लिए आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
- लॉगिन करने के बाद Our Services → Member Passbook ऑप्शन चुनें।
अब आपके PF खाते की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी अब तक कितना पैसा जमा हुआ है, आपका और कंपनी का योगदान कितना है और कब-कब रकम डाली गई है। यह प्रोसेस आप आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप दोनों पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर रात्रि जागरण नहीं करने पर क्या होता हैं? जानें व्रत नियम
2. मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक करें
अगर वेबसाइट पर लॉगिन करना मुश्किल लग रहा है, तो आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर भी अपना PF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का EPFO में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से टोल-फ्री नंबर 9966044425 पर कॉल करें। कॉल अपने आप कट जाएगी और कुछ सेकंड में आपको एक मैसेज मिलेगा। उस मैसेज में आपके PF खाते का बैलेंस और लेटेस्ट अपडेट की जानकारी होगी। इस सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता।
3. SMS करके PF बैलेंस पता करें
- EPFO बैलेंस जानने का तीसरा आसान तरीका है SMS सर्विस।
- आपके मोबाइल नंबर का PF खाते से लिंक होना जरूरी है।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इस नंबर पर मैसेज भेजें: 7738299899
- मैसेज का फॉर्मेट होगा: EPFOHO UAN
- इसके तुरंत बाद आपको बैलेंस और खाते से जुड़ी जानकारी वाला SMS मिल जाएगा।
यानी चाहे आप वेबसाइट, मिस्ड कॉल या SMS किसी भी तरीके का चुनाव करें, मिनटों में आप जान सकते हैं कि आपके PF खाते में अब तक कितने रुपये जमा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 18 August 2025: आज सोना स्थिर, चांदी के दाम बढ़े, जानें अपने शहर का ताजा रेट