हाइलाइट्स
- मेरठ में सेना के जवान को बांधकर पीटा गया
- ड्यूटी के लिए कश्मीर जा रहे थे जवान
- टोल कर्मियों ने जवान को रस्सी से बांधकर पीटा
Meerut Army Soldier Assault: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर तैनात टोल कर्मियों (Toll Workers) ने एक सेना के जवान (Army Soldier) को रोककर बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि जवान अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए कश्मीर (Kashmir) जा रहे थे, लेकिन रास्ते में टोल प्लाजा पर उनके साथ मारपीट हो गई।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया (Social Media) पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टोल कर्मियों ने जवान को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद लात-घूंसों और डंडों से हमला किया। इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में भी गुस्सा फैल गया।
क्यों हुआ विवाद?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, टोल टैक्स (Toll Tax) को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जवान ने खुद को पहचान पत्र दिखाकर सेना का सिपाही बताया, लेकिन टोल कर्मियों ने उनकी बात मानने के बजाय हमला कर दिया। घटना के बाद सेना से जुड़े लोगों और आम नागरिकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें: UP OBC Scholarship: ओबीसी छात्रों की बढ़ेगी स्कॉलरशिप, नियमों में एकरूपता से नौ लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने जांच शुरू कर दी है। टोल कर्मियों की पहचान की जा रही है और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सेना के जवान के साथ हुई इस घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जवान देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं और उनके साथ इस तरह की घटना होना लोगों को आहत कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर आए दिन मनमानी और दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती रहती हैं। इस घटना ने एक बार फिर टोल कर्मियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
UP Weather Update: अगले 4 दिन मॉनसून रहेगा कमजोर, कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका, जानें अपने जिले का हाल
UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है। अगले चार दिनों तक मॉनसून कमजोर रहेगा और भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें