हाइलाइट्स
-
बस्तर, बीजापुर, सुकमा में भारी बारिश
-
दुर्ग संभाग में 14 सेमी तक वर्षा
-
रायपुर में 24-33°C तापमान, झमाझम अलर्ट
CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में बने निम्न दबाव (Low Pressure Area) और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।
बस्तर, बीजापुर और सुकमा में अलर्ट

मौसम विभाग (IMD Alert) ने बताया कि बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में अति भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) की संभावना है। वहीं, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और धमतरी जिलों में भी तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान (Thunderstorm with Rain) का खतरा बना रहेगा।
दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में दुर्ग संभाग (Durg Region Rainfall) सबसे ज्यादा भीगा।
- दुर्ग में 14 सेमी
- अंतागढ़ में 9 सेमी
- गुंडरदेही में 7 सेमी
- राजनांदगांव में 6 सेमी
- भिलाई, कुकरेल, दोरनापाल, मैनपुर में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।
रायपुर (Raipur Weather Today) में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सिनोप्टिक सिस्टम का असर
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) जैसलमेर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश (Heavy Rainfall in Chhattisgarh) का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने 18 से 21 अगस्त तक विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर (Raipur Weather Update) में आज बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में तेज बारिश (CG ka Mausam) हो सकती है। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और आंधी-बारिश के समय पेड़ों व खुले मैदानों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
अगले चार दिन का पूर्वानुमान
- 18 अगस्त से 21 अगस्त तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कांकेर, जगदलपुर, अंबिकापुर और सरगुजा संभाग में लगातार बारिश होगी।
- कई इलाकों में बिजली गिरने (Lightning Alert) और तेज हवाएं (Strong Winds) चलने की संभावना है।
- मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon News) में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बस्तर और दक्षिणी इलाकों में जहां अति भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert Bastar) की संभावना जताई गई है, वहीं दुर्ग और रायपुर में भी लगातार झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक भारी वर्षा और बिजली गिरने (Heavy Rain and Thunderstorm) की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें: Bastar News: बस्तर में ममता शर्मसार! नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हुई महिला, CCTV फुटेज से तलाश जारी
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।