Latest Updates 18 August: 18 अगस्त सोमवार को देश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी
चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त सोमवार को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। वांग यी सोमवार शाम 4:15 बजे दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को वे भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों के बीच 24वीं बैठक में भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्री 19 अगस्त को शाम 5:30 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी NHM संविदाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
छत्तीसगढ़ में बीते महीने NHM संविदाकर्मियों ने अपनी 10 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की थी। मांगें पूरी नहीं होने पर अब दोबारा NHM संविदाकर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। 18 अगस्त सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी। छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा NHM संविदाकर्मी कार्यरत हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं।
लखनऊ में इंटरनेशनल समिट का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को लखनऊ में ‘साइबर युद्ध के आयाम, बहुपक्षीय कानूनी ढांचे, फोरेंसिक और रणनीतिक प्रतिकार’ विषय पर 3 दिवसीय इंटरनेशनल समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 75 मोबाइल फॉरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।