Durg News: दुर्ग (Durg) जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। शिवनाथ नदी (Shivnath River) के महमरा एनीकेट (Mahmara Aniket) पर शंकर नगर (Shankar Nagar) निवासी 32 वर्षीय युवक आकाश ताम्रकार (Aakash Tamrakar) ने सबके सामने “हर-हर महादेव (Har Har Mahadev)” का जयकारा लगाकर नदी में छलांग लगा दी। घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में 13 साल के मासूम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: बच्चे ने मरने का नाटक कर बचाई जान, पुलिस जांच में जुटी
नशे में धुत था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नशे की हालत (Drunken State) में था। वह घाट की रेलिंग पकड़े काफी देर तक खड़ा रहा और लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन अचानक उसने हाथ जोड़कर “हर-हर महादेव” कहा और तेज बहाव वाली नदी में कूद गया।
पुलिस और मछुआरों ने की जान बचाने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली (Durg Kotwali) के आरक्षक हरीश राव (Constable Harish Rao) और श्रीराम (Constable Shriram) मौके पर पहुंचे। दोनों ने बिना देर किए नदी में छलांग लगाई और युवक तक पहुंचने की कोशिश की।
लेकिन तेज धारा (Strong Current) के कारण वे असफल रहे। इसके बाद घाट पर मौजूद स्थानीय मछुआरे (Local Fishermen) भी पानी में उतरे और काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला।
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल (District Hospital Durg) ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का एक वीडियो (Viral Video) भी सामने आया है, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था।
आत्महत्या के कारण अज्ञात
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आकाश के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर कारणों का पता लगाया जाएगा।
इलाके में गम का माहौल
घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि आकाश की उम्र अभी अधिक नहीं थी और उसके इस कदम ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई मानसिक तनाव या नशे की समस्या से जूझ रहा है तो परिवार और दोस्तों से बातचीत करें और आत्मघाती कदम न उठाएं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों को बड़ी राहत: 27% वेतन वृद्धि, 10 लाख कैशलेस बीमा और 30 दिन मेडिकल अवकाश समेत कई सौगातें