हाइलाइट्स
- विज्ञान की दुनिया में नई क्रांति
- अब रोबोट पैदा करेंगे बच्चें
- खोजी गई नई तकनीक
Humanoid Robot: चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ह्यूमनॉइड रोबोट पर काम शुरू किया है जो कृत्रिम गर्भाशय की मदद से इंसानों की तरह गर्भ धारण कर शिशु को जन्म दे सकेगा। यह तकनीक दुनिया में प्रजनन और मेडिकल रिसर्च के नए आयाम खोलेगी।
विज्ञान की दुनिया में नई क्रांति
दुनिया तेजी से बदल रही है और अब विज्ञान (Science) ऐसी दिशा में बढ़ रहा है जिसकी कल्पना तक करना मुश्किल था। सोचिए, अगर कोई ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) इंसानों की तरह गर्भ धारण कर शिशु को जन्म दे सके, तो यह कैसा होगा? यही सपना अब हकीकत बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है। चीन (China) के वैज्ञानिक इस दिशा में क्रांतिकारी शोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: U P Madarsa Board: UP मदरसा बोर्ड में बड़ा बदलाव, आरपी सिंह की छुट्टी, अंजना सिरोही को बनाया गया नया रजिस्ट्रार
प्रोजेक्ट के पीछे वैज्ञानिक
चीन की टेक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व डॉ. झांग क़ीफ़ेंग (Dr. Zhang Qifeng) कर रहे हैं। वह सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Nanyang Technological University) से जुड़े हैं। यह तकनीक पारंपरिक इनक्यूबेटर से कहीं आगे है। जहां इनक्यूबेटर केवल प्रीमैच्योर शिशुओं की मदद करते हैं, वहीं यह ह्यूमनॉइड गर्भाधान से लेकर डिलीवरी तक पूरा अनुभव देगा। इस ह्यूमनॉइड के पेट में एक कृत्रिम गर्भाशय (Artificial Uterus) लगाया जाएगा। इसमें आर्टिफिशियल ऐम्नियोटिक फ्लूइड (Artificial Amniotic Fluid) होगा, जिससे भ्रूण को प्राकृतिक जैसी सुरक्षा और पोषण मिलेगा। पोषण की आपूर्ति एक खास ट्यूब से होगी, जो बिल्कुल वैसे ही काम करेगी जैसे प्राकृतिक गर्भ में प्लेसेंटा करता है।
पहले भी मिल चुकी है सफलता
डॉ. झांग के अनुसार यह विचार पूरी तरह नया नहीं है। कुछ साल पहले वैज्ञानिकों ने एक प्रीमैच्योर भेड़ के बच्चे को बायोबैग (Biobag) में पाला था। बच्चा न केवल जीवित रहा बल्कि सामान्य रूप से विकसित भी हुआ। अब इस प्रयोग को मानव-नुमा रोबोट तक ले जाया जा रहा है।
प्रोटोटाइप और लागत
खबरों के मुताबिक, इस प्रेग्नेंसी रोबोट (Pregnancy Robot) का पहला प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो सकता है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख युआन (लगभग 12.96 लाख रुपये) बताई जा रही है। इतनी क्रांतिकारी खोज अपने साथ कई नैतिक और सामाजिक प्रश्न भी लाती है। क्या समाज रोबोट से जन्मे बच्चों को अपनाएगा? क्या उन्हें इंसानों जैसा दर्जा मिलेगा? रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के गुआंगदोंग (Guangdong) प्रांत में इस विषय पर सरकार के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है। इसके लिए कानूनी ढांचे और नीतिगत मसौदे भी तैयार किए जा रहे हैं।
Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर किसने कराई फायरिंग, सोशल मीडिया के लोगों को भी वॉर्निंग
Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के घर पर भाऊ गैंग (Bhau Gang) के नाम से फायरिंग की गई। गैंग ने दीवार पर लिखा कि एल्विश ने सट्टा एप (Betting App) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। साथ ही बाकी सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) को भी वॉर्निंग दी गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें