हाइलाइट्स
-
19 लाख के 4 नक्सली समर्पण
-
16 लाख नकद और हथियार बरामद
-
डीवीसी सदस्य दीपक मंडावी आत्मसमर्पण
CG Naxal Surrender: गरियाबंद जिले (Chhattisgarh News) में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal Operation) को बड़ी सफलता मिली है। डीवीसी मेंबर (DVC Member) दीपक मंडावी समेत 4 कुख्यात नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम (Rewarded Naxals) घोषित था।
दो पुरुष और दो महिला नक्सली हुए आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण (CG Naxal Surrender) करने वालों में डीवीसीएम दीपक उर्फ भीमा मंडावी, प्रोटेक्शन टीम का सदस्य कैलाश उर्फ भीमा भोगाम, एरिया कमेटी सदस्य रानिता उर्फ पायकी और सुजीता उर्फ उरें कारम शामिल हैं। (Surrendered Naxals Chhattisgarh)
इनमें दीपक मंडावी पर 8 लाख, कैलाश और रानिता पर 5-5 लाख और सुजीता पर 1 लाख का इनाम था।
2013 से सक्रिय थे नक्सली
ये चारों नक्सली (Naxalite Surrender) धमतरी-गरियाबंद-नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में साल 2013 से सक्रिय थे। सुरक्षा बलों के अनुसार, जनवरी 2025 में केंद्रीय समिति सदस्य जयराम उर्फ चलपथी समेत 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से संगठन (Naxal Organization Weakness) कमजोर पड़ा है।
16 लाख कैश और हथियार बरामद
आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर 16 लाख रुपये नकद (Cash Seized), 31 जिंदा कारतूस, 2 खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल, 12 बोर राउंड और नक्सली साहित्य (Naxal Literature) बरामद किया गया। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह रकम नक्सली (Naxal Funding) अपने मांद क्षेत्र में छिपाकर रखते थे।
संगठन में टूट और आर्थिक चोट
रायपुर रेंज आईजी अमरेंद्र मिश्रा और आईजी नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में जानकारी दी कि हालिया कार्रवाई के बाद नक्सली संगठन (Naxal Operation in Chhattisgarh) में लगातार टूट हो रही है। आर्थिक चोट (Financial Blow to Naxals) के चलते कई नक्सली अब आत्मसमर्पण का रास्ता चुन रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: CM साय के विदेश यात्रा से पहले 19 अगस्त को अहम कैबिनेट बैठक, उपमुख्यमंत्री साव ने दी जानकारी
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।