हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में बड़ा फेरबदल
- मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह हटाए गए
- अंजना सिरोही को बनाया मदरसा बोर्ड रजिस्ट्रार
U P Madarsa Board: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मदरसा बोर्ड में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। रजिस्ट्रार आरपी सिंह (RP Singh) को हटा दिया गया और उनकी जगह अंजना सिरोही (Anjana Sirohi) को नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। सरकार का दावा है कि यह बदलाव शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है।
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में फेरबदल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने मदरसा बोर्ड (Madarsa Board) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लंबे समय से इस पद पर तैनात रजिस्ट्रार आरपी सिंह (RP Singh) को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब अंजना सिरोही (Anjana Sirohi) को नया रजिस्ट्रार बनाया गया है।
आरपी सिंह क्यों हटाए गए?
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से मदरसा बोर्ड के कामकाज और पारदर्शिता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। सरकार चाहती थी कि बोर्ड की छवि और कार्यप्रणाली बेहतर हो। इसी कारण आरपी सिंह को हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई।
अंजना सिरोही की नियुक्ति से उम्मीदें
नई रजिस्ट्रार अंजना सिरोही को एक ईमानदार और सख्त प्रशासक माना जाता है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में मदरसा बोर्ड की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। खासकर मदरसों की मॉनिटरिंग, शिक्षकों की नियुक्तियों और छात्रों के लिए चल रही योजनाओं में सुधार देखने को मिल सकता है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता पर जोर देती रही है। मदरसा बोर्ड में यह बदलाव उसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है। सरकार का कहना है कि मदरसों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों का भविष्य बेहतर शिक्षा से ही सुरक्षित हो सकता है।
Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर किसने कराई फायरिंग, सोशल मीडिया के लोगों को भी वॉर्निंग
यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के घर पर भाऊ गैंग (Bhau Gang) के नाम से फायरिंग की गई। गैंग ने दीवार पर लिखा कि एल्विश ने सट्टा एप (Betting App) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। साथ ही बाकी सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) को भी वॉर्निंग दी गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें