MP School Aadhar Card Enrollment: स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने से अब पैरेंट्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने अब बच्चों के आधार कार्ड स्कूल में ही बनवाने की व्यवस्था की है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से मिलकर व्यवस्था तैयार की है। इसके लिए अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। जिसका नाम ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ दिया गया है।
अभी तारीख तय नहीं
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि राजधानी में जल्द ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ अभियान शुरू किया जाएगा। अभी तारीख तय नहीं है।
40 जिलों के स्कूलों का चयन
बताया जा रहा है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने पहला चरण 18 अगस्त से शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत प्रदेश के 40 जिलों के स्कूलों में आधार बनाए जाएंगे। यूआईडीएआई ने ऐसे पिन कोड चिन्हित किए हैं, जहां सबसे ज्यादा मॅडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट लंबित हैं।
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Fake TI: राजा रघुवंशी के घर पहुंचे नकली टीआई को जेल, पत्नी छोड़ चुकी, नौकरी से है बर्खास्त
Bhopal Railway: भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 28 प्रमुख ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, फेस्टिवल सीजन में मिलेगी राहत
Bhopal Railway Extra Coaches: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेशवासियों के लिए रेलवे की ओर से राहत की खबर सामने आई है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 28 प्रमुख ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। इससे त्योहार और भीड़भाड़ वाले सीजन में सीटों की कमी से यात्रियों को राहत मिल सकेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…