Bhopal Railway Extra Coaches: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेशवासियों के लिए रेलवे की ओर से राहत की खबर सामने आई है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 28 प्रमुख ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। इससे त्योहार और भीड़भाड़ वाले सीजन में सीटों की कमी से यात्रियों को राहत मिल सकेगी।
भोपाल से यात्रियों को 9380 नई सीटें
जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल से यात्रियों के लिए 9380 नई सीटें उपलब्ध होंगी। तमिलनाडु केरल कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना और अमृतसर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। इन में दक्षिण एक्सप्रेस कामायनी एक्सप्रेस जीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात, फिर बना स्ट्रॉग्न सिस्टम, खरगोन-खंडवा समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
स्लीपर कोच लगेंगे
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जनरल कोच की जगह आरामदायक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ी राहत यह है कि इन बढ़ी हुई सीटों का किराया जनरल श्रेणी जैसा ही होगा। यात्रियों को इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Fake TI: राजा रघुवंशी के घर पहुंचे नकली टीआई को जेल, पत्नी छोड़ चुकी, नौकरी से है बर्खास्त