Todays Latest News 17 August 2025: पढ़ें 17 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
3:00 PM
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “यह गंभीर चिंता का विषय
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “यह गंभीर चिंता का विषय है कि राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नामित BLA के सत्यापित दस्तावेज और टेस्टेमोनियल या तो उनके अपने राज्य या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक नहीं पहुंच रहे हैं या फिर जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करके भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है। सभी हितधारक मिलकर काम करके बिहार के SIR को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#WATCH | दिल्ली: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "यह गंभीर चिंता का विषय है कि राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नामित BLA के सत्यापित दस्तावेज और टेस्टेमोनियल या तो उनके अपने राज्य या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक नहीं पहुंच रहे हैं या फिर जमीनी हकीकत… pic.twitter.com/eF7R0jVhlG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “कानून के अनुसार, हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण से होता है, तो चुनाव आयोग उन राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है। चुनाव आयोग के लिए, कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सभी समकक्ष हैं… पिछले दो दशकों से, लगभग सभी राजनीतिक दल मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए चुनाव आयोग ने बिहार से एक विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत की है। SIR की प्रक्रिया में, सभी मतदाताओं, बूथ स्तर के अधिकारियों और सभी राजनीतिक दलों द्वारा नामित 1.6 लाख BLA ने मिलकर एक मसौदा सूची तैयार की है।
#WATCH | दिल्ली: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "कानून के अनुसार, हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण से होता है, तो चुनाव आयोग उन राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है। चुनाव आयोग के लिए, कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सभी समकक्ष हैं… पिछले दो… pic.twitter.com/0TssB4AzwP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
2:00 PM
दिल्ली को PM मोदी की 11000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक्सप्रेस वे का नाम द्वारका, जहां ये कार्यक्रम हो रहा है उस स्थान का नाम रोहिणी, जन्माष्टमी का उल्लास और संयोग से मैं भी द्वारकाधीश की भूमि से हूं। पूरा माहौल कृष्णमय हो गया है।”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/WegK9AKaTN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
01:00 PM
सासाराम में राहुल की वोटर अधिकार यात्रा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।”
#WATCH | सासाराम, रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव… pic.twitter.com/5IKmQKi6OJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
12:00PM
राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत
बिहार में राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” ने एसआईआर (विशेष सघन पुनरीक्षण) के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करने और एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करने का प्रयास कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यात्रा के मुख्य उद्देश्य
– मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करना
– एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करना
– मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना
– वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना
यात्रा का प्रभाव
– यात्रा ने बिहार में मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाई है
– लोगों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई है
– यात्रा ने राजनीतिक दलों और निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित किया है
10:30 AM
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत
वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे।”
#WATCH पटना, बिहार: वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे…" pic.twitter.com/EDmzMflQbC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
“भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं- तेजस्वी
वोटर अधिकार यात्रा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है। हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे। मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे। हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे।”
#WATCH पटना: वोटर अधिकार यात्रा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले… pic.twitter.com/auF8tQl0h4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
9:00 AM
गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने घर के बाहर 20 से अधिक राउंड गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, क्योंकि एल्विश यादव घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह 5-6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं 10-12 गोलियां#ElvishYadav #Gurugram #FiringIncident #CrimeNews #BreakingNews #BulletAttack #gurugram pic.twitter.com/xQbkSjq6Us
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 17, 2025
8: 00 AM
कठुआ में 3 जगह बादल फटा,7 की मौत
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तीन जगह बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं। यह घटना जोद घाटी इलाके में हुई है। इसके अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुई है।
बचाव और राहत कार्य
एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोद गांव का शहर से संपर्क टूट गया था, लेकिन रेस्क्यू टीम गांव पहुंच गई है और लोगों को कीचड़ के बीच से निकाला जा रहा है।
अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन पर जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा, “कठुआ में कल रात से भारी बारिश हो रही है… भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है..कुछ लोगों को हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाया जा रहा है क्योंकि वहां संपर्क टूट गया है। भूस्खलन के कारण जो लोग मारे गए हैं, उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर! कठुआ में अब तक 7 की मौत,कई लोग घायल #JammuAndKashmir #cloudburst #jammu #Kathua #breakingnews pic.twitter.com/VlNxXIbdlz
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 17, 2025