बात-बात पर गुस्साने वाली Jaya Bachchan की ये फिल्में आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगी

गुड्डी (1971)

धर्मेंद्र की फैन बनी जया बच्चन का चुलबुला अंदाज़ दर्शकों को खूब भाया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत फिल्म की जान थी।

चुपके चुपके (1975)

जया बच्चन के करियर की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक।  धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर के साथ उनकी जोड़ी ने फिल्म को हिट बनाया। जया की कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ हुई।

नया दिन नई रात (1974)

संजीव कुमार के 10 किरदारों के साथ जया बच्चन ने शानदार कॉमिक सीन्स किए। यह फिल्म साउथ की रीमेक थी और उस दौर की चर्चित कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है।

बावर्ची और नौकर

बावर्ची (1972) में राजेश खन्ना संग जया बच्चन ने हंसते-हंसाते किरदार निभाए। नौकर (1979) में संजीव कुमार के साथ उनकी जोड़ी ने फिर से दर्शकों को खूब हंसाया।

कभी अपनी कॉमिक भूमिकाओं से दर्शकों को हंसाने वाली जया बच्चन, आज गुस्से के लिए चर्चा में रहती हैं। उनके पुराने किरदार अब भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं।