हाइलाइट्स
- बागपत में यमुना खादर के नीचे गैस पाइपलाइन फटी
- ग्रामीणों में दहशत, सप्लाई बंद कर संभाले हालात
- विशेषज्ञ टीम जांच में जुटी, मरम्मत जल्द शुरू होगी
Baghpat Gas Pipe Line Burst: बागपत जिले के मवीकला-काठा गांव (Mavikala-Katha Village) में शनिवार को यमुना खादर (Yamuna Khadar) में गैस पाइपलाइन फटने (Baghpat Gas Pipeline Leak) की घटना सामने आई। अचानक नदी से 5-6 फीट ऊंची लहरें उठने लगीं, जिससे गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने हालात को संभाला और एहतियातन गैस सप्लाई को बंद कर दिया।
कैसे फटी बागपत गैस पाइपलाइन?
अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में आई बाढ़ के कारण यमुना नदी (Yamuna River) का तेज बहाव पाइपलाइन के लिए खतरा बन गया था। आशंका है कि नदी के तेज बहाव में कोई बड़ा पत्थर पाइपलाइन से टकरा गया, जिससे यह फट गई और गैस का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव के बाद नदी के पानी से तेज बुलबुले उठने लगे और देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लहरें बन गईं।
ग्रामीणों में दहशत, भागकर पहुंचे सुरक्षित जगह
गैस पाइपलाइन फटने की घटना (Gas Pipeline Burst in Baghpat) के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। कई लोग घरों से बाहर निकल आए और नदी किनारे अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
सप्लाई रोकते ही शांत हुई लहरें
पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैस सप्लाई बंद कर दी। जैसे ही सप्लाई बंद हुई, पानी से उठ रही ऊंची लहरें शांत हो गईं और हालात काबू में आ गए। अधिकारियों ने गांव को सुरक्षित घोषित कर दिया है।
जांच और मरम्मत का काम शुरू
अधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम (Expert Team) को बुलाया गया है, जो यमुना खादर में बिछी पाइपलाइन की तकनीकी जांच कर रही है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।
प्रशासन अलर्ट
यह पाइपलाइन हरियाणा और बागपत (Haryana-Baghpat Gas Supply) के बीच गैस आपूर्ति के लिए बिछाई गई थी। प्रशासन अब पूरे इलाके में एहतियात बरत रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो।
Noida becomes Municipal Corporation: दिल्ली की तर्ज पर अब नोएडा में भी नगर निगम, SC ने दिया निर्देश
दिल्ली की तर्ज पर अब नोएडा में भी नगर निगम बनने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नोएडा क्षेत्र के लिए स्थानीय निकाय का गठन किया जाए। लंबे समय से यहां के निवासियों की यह मांग थी कि पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए नोएडा को भी अन्य शहरों की तरह नगर निगम बनाया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें