हाइलाइट्स
- लीला साहू के घर आई नन्ही परी
- सीधी की यूट्यूबर ने बेटी को दिया जन्म
- कांग्रेस विधायक ने दी लीला को बधाई
Leela Sahu Baby Girl Birth: सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ और संघर्ष के लिए सुर्खियों में रही सीधी की यूट्यूबर लीला साहू (Leela Sahu) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहीं लीला साहू ने बेटी को जन्म दिया है। हॉस्पिटल से लीला साहू ने अपनी नन्ही परी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद उनके शुभचिंतकों ने बधाइयों का तांता लगा दिया।
विधायक अजय सिंह ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने भी बिटिया के जन्म पर लीला साहू और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा— “ग्राम खड्डी खुर्द की श्रीमती लीला साहू के घर लक्ष्मी स्वरूपा बेटी का जन्म हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपने गांव की खराब सड़क को सही करने के लिए आवाज़ उठाई थी ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मैं उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं और दोनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
सड़क की मांग से बनीं चर्चा का विषय
आपको बता दें कि लीला साहू लंबे समय से अपने गांव की सड़क की मांग कर रही हैं। वे तब सुर्खियों में आईं जब गर्भवती होने के बावजूद उन्होंने प्रशासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई। खराब सड़क की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था।
सांसद के बयान से बढ़ा विवाद
इस दौरान विवाद तब और बढ़ गया जब स्थानीय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का एक विवादित बयान सामने आया। उन्होंने सड़क की मांग उठाने पर लीला साहू को “उठवा लेने” जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद मामला और गरमा गया और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठे।
अजय सिंह ने बनवाई सड़क
विवाद के बाद चुरहट विधायक अजय सिंह ने निजी खर्चे पर सड़क बनवाने का काम शुरू करवाया। इस पहल से लीला साहू को राहत मिली और उनके संघर्ष को एक नई पहचान भी मिली। अब बेटी के जन्म के बाद लीला साहू एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार
सीधी की यूट्यूबर लीला साहू ने अपनी नन्ही परी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। तस्वीरों में वे अस्पताल में बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। लोगों ने उनके इस नए जीवन अध्याय पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और इसे “संघर्ष के बाद मिली खुशियों का तोहफ़ा” बताया है।
Bhopal News: 28 वर्षीय युवती का नाबालिग पर आया दिल, BF बना भगा ले गई, दोनों वापस लौटे तो मां बोली- बहू तो बनेगी लेकिन…
अक्सर देखने-सुनने में आता है कि बॉयफ्रेंड फलां को भगा ले गया, लेकिन यहां प्रेम कहानी उल्टी है। भोपाल में नाबालिग बॉयफ्रेंड को एक 28 साल की युवती भगा ले गई। दोनों दो महीने तक गायब रहे।
जैसे ही बॉयफ्रेंड बालिग हुआ, दोनों वापस लौट आए। बेटे को देख मां को बड़ी तसल्ली मिली, लेकिन उसके साथ युवती को देख टेंशन हो गया। जब मामला खुला तो लड़के की मां ने कहा- ये बहू तो बनेगी हमारी, लेकिन…। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें