हाइलाइट्स
-
बालोद में थाने के बैरक में ASI ने की आत्महत्या
-
डिप्रेशन और तनाव से जूझ रहा था अफसर
-
पुलिस विभाग में उठे मानसिक स्वास्थ्य सवाल
CG Balod ASI Suicide News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के बालोद जिले (Balod District News) से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। दल्लीराजहरा थाने (Dalli Rajhara Police Station) में पदस्थ एएसआई (ASI Hiramn Mandavi) ने पुलिस स्टाफ बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide Case) कर ली। घटना का पता चलते ही थाने में हड़कंप मच गया और सहकर्मी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Balod: ASI ने की खुदकुशी, दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ थे मंडावी#balod #balodnews #police #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews #sgnewsupdates pic.twitter.com/jUp6XbPeWB
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 16, 2025
डिप्रेशन से जूझ रहे थे ASI
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एएसआई हीरामन मंडावी (ASI Hiramn Mandavi Suicide) पिछले काफी समय से डिप्रेशन (Depression News) और मानसिक तनाव (Mental Stress) की स्थिति से गुजर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच (Police Investigation) शुरू कर दी है।
पुलिस विभाग में मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल
यह घटना न केवल बालोद जिले बल्कि पूरे पुलिस विभाग (Police Department) के लिए चिंता का विषय है। लगातार बढ़ते तनाव, दबाव और अवसाद (Stress and Depression in Police) के बीच पुलिसकर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है।
यह मामला इस ओर ध्यान खींचता है कि पुलिसकर्मियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता (Mental Health Support) कितनी जरूरी है। हीरामन मंडावी की अचानक मौत से उनके परिवार और सहकर्मी सदमे (Shock and Grief) में हैं। पुलिस विभाग ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और असल कारणों का पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025: राजधानी रायपुर में जन्माष्टमी की धूम, ISKCON मंदिर से लेकर बांके बिहारी तक गूंजे जयकारे
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।