कृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी… जन्माष्टमी के नजदीक आते ही मंदिरों, बाजारों और घरों में भक्ति और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है… लड्डू गोपाल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं… राजधानी रायपुर का फूल बाजार भी सजकर तैयार है… यहां फूलों से बने झूलों की भारी डिमांड है…इस बार अन्य राज्यों से भी खास फूल मंगवाए गए हैं, जिससे पर्व और खास बन सके…खरीदारी करने पहुंचे लोगों से बातचीत की हमारी संवाददाता दामिनी बंजारे ने…