हाइलाइट्स
-
नवोदय कक्षा 6 प्रवेश की अंतिम तिथि अब 27 अगस्त 2025
-
जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 वाले विद्यार्थी ही पात्र
-
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क, संपर्क नंबर जारी
Navodaya Vidyalaya Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti) ने सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश (Class 6 Admission) के लिए ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration) की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दी है। पहले तय तारीख तक आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह राहत की खबर है।
कौन कर सकता है आवेदन?
समिति के अनुसार, केवल वही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे, जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ है। यानी, इस तिथि सीमा के अंदर जन्म लेने वाले विद्यार्थी ही इस प्रवेश प्रक्रिया (Navodaya Vidyalaya Admission 2025) में शामिल हो सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क (Free Registration) है और उम्मीदवार किसी भी समय अंतिम तारीख से पहले अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी या तकनीकी समस्या होने पर मोबाइल नंबर 93405-03117 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला पंचायत महासमुंद की बैठक भी तय
इसी के साथ, जिला पंचायत महासमुंद की सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 21 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे आयोजित होगी। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में अपने विभाग की अद्यतन जानकारी (Updated Information) के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अंतिम तारीख: 27 अगस्त 2025
- जन्म तिथि पात्रता: 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016
- आवेदन शुल्क: निःशुल्क
- संपर्क नंबर: 93405-03117
ये भी पढ़ें: CG Kidnapping Case: 7 लाख में बिकने वाला था 9 महीने का मासूम, दुर्ग पुलिस ने पटना से किया बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।