2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वक्त है बदलाव का नारा देने वाली कांग्रेस…अब 2025 में पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म होने वाली है…नए जिलाध्यक्षों को लेकर ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट के बाद दिल्ली में बैठक हो चुकी है…भोपाल में भी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हो चुकी है…रायशुमारी के सारे पैमाने पूरे हो चुके हैं…सूत्रों की माने तो सब कुछ तय भी हो चुका है…बस लिस्ट जारी होने का ही इंतजार है…लेकिन ये इंतजार धीरे-धीरे लंबा होता जा रहा है…नामों की घोषणा की बाट जोह रहे दावेदार बेकरार हो रहे हैं…तो बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका मिल गया…बीजेपी ने बयान में लपेटकर गुटबाजी वाली गोली फिर से चलाई है…