MP Kisan Kalyan Yojana: मध्यप्रदेश के मंडला में गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को बलराज जयंती पर आयोजित हलधर महोत्सव में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा किसानों के खातो में ₹1671 करोड़ ट्रांसफर किए गए हैं।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत यदि आपके खातों में राशि नहीं आई हैं, तो किसान ये प्रोसेस अपना लें, जिससे किसान अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, शनिवार को जन्माष्टमी और रविवार को सरकारी अवकाश रहेगा। ऐसे में पासबुक में इंट्री नहीं करा पाएंगे।
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 0755-2525804 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपके अकाउंट में राशि नहीं आई हैं, तो जानकारी ले सकते हैं। किसानों के लिए यह सुविधा सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मिलेगी। लिस्ट में नाम देखने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पोर्टल पर जाना है। जिसमें अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पता कर सकते हैं।
इस बैंक खाते में आएगी राशि
जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि से जो बैंक खाता जुड़ा हुआ है, उसी में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी आती है। यहीं किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए नया बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है।
योजना में कैसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पोर्टल पर जाकर किसान आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
ये किसान योजना में अपात्र
- वर्तमान या पूर्व विधायक, सांसद, मेयर या पंचायत के चेयरमैन।
- क्लास-4 और ग्रुप-डी के कर्मचारियों पर यह शर्त लागू नहीं होती।
- सरकारी नौकरी में कार्यरत या रिटायर्ड कर्मचारी।
- सरकारी विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ।
- वर्तमान या पूर्व में किसी संवैधानिक पद पर रहे व्यक्ति।
- आयकर (इनकम टैक्स) भरने वाले किसान।
- ऐसे किसान जिनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से ज्यादा है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Govt Promotion Policy Case:HC में दिल्ली के 2 दिग्गज वकीलों से पैरवी कराने सरकार ने मांगा समय, 9 सितंबर को अगली सुनवाई
Madhya Pradesh MP Promotion Reservation Case Hearing Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी विभागों में अफसर-कर्मचारियों की पदोन्नति (Promotion) में आरक्षण (Reservation) के मामले में गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार (State Government) ने अपना जवाब पेश किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…