Bhopal AIIMS Appointment Facilities Details: भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences, Bhopal) में इलाज कराने वाले मरीजों और उनके परिजन के लिए एक अच्छी खबर है।
एम्स के डिप्टी डायरेक्टर संकेत जैन के मुताबिक, अब मरीजों और उनके परिजन को सीधे अस्पताल आने की जरूरत नहीं है, व्हाट्सएप चैट की तरह मोबाइल ऐप पर मैसेज के जरिए अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। तारीख फिक्स होने पर गूगल मैप्स की तरह यह ऐप वार्ड, लैब समेत डॉक्टर्स के कैबिन का रास्ता दिखाएगा। एम्स में ऐसी ही पांच सुविधाएं अगस्त के आखिर तक शुरू हो जाएगी। ये सभी सुविधाएं आगामी छह महीनों के अंदर शुरू हो जाएंगी।
ऐसे मिलेगा स्पेशलिस्ट का अपॉइंटमेंट
एम्स प्रबंधन ने मरीजों की जांच और इलाज के लिए आनलाइन अपॉइंटमेंट व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत अब एक मैसेज आधारित ऐप शुरू किया जा रहा है, जिससे मरीज व्हाट्सऐप चैट की तरह अपना नाम, उम्र और विभाग का नाम भेजकर आसानी से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ऐसे में अब ओपीडी अपॉइंटमेंट के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐप के जरिए वार्ड ढूंढने में होगी आसानी
गूगल मैप्स की तरह मोबाइल ऐप आधारित नेविगेशन सिस्टम लागू होगा। इस ऐप के जरिए मरीज और उनके परिजन तय वार्ड, विभाग, लैब समेत अन्य डॉक्टर्स के कैबिन का रास्ता दिखाएगा। इससे मरीज और उनके परिजन को एम्स के बड़े कैंपस में भटकना नहीं पड़ेगा। समय पर इलाज शुरू हो पाएगा और समय की भी बचत हो जाएगी।
कैंटीन से भोजन, चाय-नास्ते की सुविधा
मरीजों के परिजन और अस्पताल के स्टाफ के लिए खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अब एम्स परिसर में 24 घंटे खुली रहने वाली कैंटीन शुरू की जाएगी। इससे देर रात या सुबह के समय भोजन और चाय-कॉफी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अभी एम्स के बाहर भोजन या चाय मिल रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Land Acquisition:भोपाल में पश्चिमी 4 लेन बायपास के लिए 557 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, निर्माण से 1 घंटा कम होगा टाइम
परिजन को ठहरने के लिए बनेगा भवन
मरीजों के साथ आए परिजन को ठहरने के लिए एक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसे सीएसआर फंड से एक विशेष भवन विश्राम गृह तैयार किया जाएगा। इसमें बिस्तर, स्वच्छ सुविधाघर, पीने का पानी और सुरक्षा गार्ड समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। अभी परिजन परिसर में जहां जगह मिल रही, वहीं डेरा जमा रहे।
दो हेल्पडेस्क से मिलेंगी हर जानकारी
एम्स के बड़े कैंपस की वजह से मरीजों और परिजन को ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड, लैब, दवाई समेत अन्य जगह और सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है। इसके लिए दो हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे। यहां प्रशिक्षित वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे। ये जरूरी जानकारी देंगे और जरूरत पड़ने पर विभाग तक पहुंचाएंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Govt Promotion Policy Case:HC में दिल्ली के 2 दिग्गज वकीलों से पैरवी कराने सरकार ने मांगा समय,9 सितंबर कोअगली सुनवाई

Madhya Pradesh MP Promotion Reservation Case Hearing Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी विभागों में अफसर-कर्मचारियों की पदोन्नति (Promotion) में आरक्षण (Reservation) के मामले में गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार (State Government) ने अपना जवाब पेश किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…