हाइलाइट्स
- योगी की तारीफ पर सपा ने पूजा पाल को निकाला
- अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल निष्कासन
- राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज
SP MLA Pooja Pal: उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी आदेश जारी कर चुकी है, जिसमें साफ लिखा है कि पूजा पाल अब सपा के किसी भी कार्यक्रम या मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगी और न ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, उन्हें सपा के सभी पदों से भी हटा दिया गया है।
योगी सरकार की तारीफ से बढ़ा विवाद
SP MLA Pooja Pal का विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था नीति की खुलकर तारीफ की। पूजा पाल ने कहा था कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से उन्हें भी न्याय मिला है। उन्होंने याद दिलाया कि अतीक अहमद ने उनके पति की हत्या की थी और योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई के कारण उन्हें न्याय मिला। उनका बयान था— “मेरे दुश्मनों को खत्म किया गया, ये सच है कि मुझे न्याय मिला है।”
सपा नेताओं में असहजता
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सपा विधायक पूजा पाल के इस बयान से समाजवादी पार्टी नेतृत्व असहज हो गया। दरअसल, सपा लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरती रही है। हाल ही में यूपी विधानसभा मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया था कि अपराधियों पर कार्रवाई जाति और धर्म देखकर की जा रही है। ऐसे में विधायक पूजा पाल का बयान पार्टी लाइन से बिलकुल विपरीत माना गया।
आदेश में लिखी गई ‘गंभीर अनुशासनहीनता’
पार्टी द्वारा जारी निष्कासन आदेश में कहा गया है— “पूजा पाल का आचरण पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है। अतः उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
भावुक हुईं पूजा पाल
निष्कासन के बाद SP MLA Pooja Pal ने मीडिया से बातचीत में कहा— “मेरे पति की हत्या अतीक अहमद ने की थी और योगी सरकार ने मुझे न्याय दिलाया। सच कहना अगर गुनाह है, तो मैं बार-बार ये सच कहूंगी। मैं मुलायम सिंह यादव के समय से सपा में नहीं थी, बल्कि मुझे लगा था कि अखिलेश यादव अपराधियों से नफरत करते हैं, इसलिए सपा में आई थी।”
समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा- मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है… जब सही होगा तो सही बोला जाएगा…
राजनीतिक हलचल तेज
पूजा पाल का निष्कासन उत्तर प्रदेश राजनीति में नया मोड़ ले आया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना और अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन करना आने वाले समय में उनके राजनीतिक भविष्य के संकेत भी दे सकता है।
Regency Hospital Bill Scam: रीजेंसी हॉस्पिटल ने थमाया 17 दिन में 18.5 लाख का बिल, मरीज की मौत के बाद भी लूटे 1.5 लाख
कानपुर में एक बार फिर साबित हो गया कि बीमारी से ज्यादा खतरनाक है अस्पतालों का बिल! रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर मरीजों का खून चूसने का घिनौना धंधा सामने आया है। डॉक्टर, जिन्हें कलयुग का भगवान माना जाता है, अब बेईमानी और लालच के रास्ते पर उतर आए हैं। मरीज की जान बचाने की जगह, उनकी जेब पर डाका डाला जा रहा है। इस मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है, और अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये अस्पताल हैं या लूट का अड्डा? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें