MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में लंबे समय सूखे की मार झेल रहे इंदौर और उज्जैन संभाग के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों संभागों में एक नया मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिससे अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है। इधर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर समेत अन्य जिले तेज बारिश से भीग गए।
मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, प्रदेश के कुछ जिलों में नया स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिससे खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र यानी इंदौर और उज्जैन संभाग में अगले तीन दिनों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
4.5 इंच तक हो सकती है बारिश
गुरुवार को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है, जिनमें बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी जैसे जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है, जहां अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे इन जिलों में अलर्ट
– बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की संभावना।
– नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी।
– भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में गरज-चमक की संभावना।
देखें मैप
16 अगस्त तक सुबह की स्थिति
– धार, रतलाम, उज्जैन में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की संभावना।
– रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट।
– भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में कहीं-कहीं गरज-चमक की चेतावनी।
देखें मैप
17 अगस्त तक सुबह का मौसम
– खरगौन, बड़वानी, देवास में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की संभावना।
– सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी।
– भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में कहीं-कहीं गरज-चमक की संभावना।
देखें मैप
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: मध्यप्रदेश के 83 लाख किसानों के खातों में आज आएंगी दूसरी किस्त की राशि
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2nd Installment: मध्य प्रदेश के किसानों को आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रदेश के करीब 83 लाख किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 2025-26 की दूसरी किस्त आएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…