Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत (Ravi Bhagat) को पद से हटाए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा (BJP) पर तीखा हमला बोला है।
उनका कहना है कि रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि उन्होंने जिला खनिज संस्थान निधि (District Mineral Foundation-DMF) और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (Corporate Social Responsibility-CSR) मद में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए थे।
भूपेश बघेल के गंभीर आरोप
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा,“रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने ‘अडानी संचार विभाग’ के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे। न जवाब मिला, न जांच हुई और न कार्रवाई हुई। उल्टा उन्हें पहले नोटिस दिया गया और अब प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया।”
बघेल ने आगे लिखा कि भाजपा आदिवासी (Tribal) नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, “एक आदिवासी युवा नेता को यह संदेश दिया गया है कि अडानी की टीम के खिलाफ बोलोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब भाजपा आदिवासियों से नेतृत्व भी छीन रही है।”
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh High Court: हाईकोर्ट ने सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल की अव्यवस्था पर जताई कड़ी नाराजगी, मांगी विस्तृत रिपोर्ट