PM Fasal Bima Yojana 2025 Kharif Update: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों के रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी गई है। खरीफ सीजन 2025 की फसलों के लिए अगस्त के आखिरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस योजना में किसान फसलों को प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान से बच सकते हैं।
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) ने खरीफ मौसम 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। जिसके तहत ऋणी यानी बकायादार किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 निर्धारित की है। जबकि अऋणी यानी बिना लोन लेने वाले किसानों के लिए पंजीयन की अखिरी तारीख 30 अगस्त 2025 तय की गई है।
किन फसलों का ही होगा बीमा ?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 11 तरह की फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसमें धान (सिंचित और असिंचित), सोयाबीन, मक्का, बाजरा, अरहर/तुअर, ज्वार, मूंगफली, तिल, कपास, मूंग और उड़द जैसी फसलें शामिल हैं।
फसल बीमा की क्या है खास बातें ?
सभी किसानों का बीमा कवरेज भारत सरकार के पोर्टल pmfby.gov.in के माध्यम से स्वीकृत होगा।
प्रीमियम का भुगतान केवल Pay-Gov के माध्यम से किया जाएगा।
बीमा के लिए आधार नंबर अनिवार्य है।
किसानों को बीमा राशि का केवल 2% प्रीमियम देना होगा।
पंजीयन के लिए कौनसे जरूरी दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- भूमि संबंधी दस्तावेज़ (खतौनी)
यह खबर भी पढ़ें: MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर अहम सुनवाई, टॉप ऑफ द बोर्ड में लिस्टेड हुआ केस, जानिए ताजा अपडेट
कैसे कर सकते हैं फसलों का बीमा ?
- जिस बैंक में आपका खाता है, उसकी शाखा या सहकारी समिति से संपर्क करें।
- अपने नज़दीकी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) पर जाएँ।
- pmfby.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- क्रॉप इंश्योरेंस ऐप का उपयोग करें।
- एआईसी के प्रतिनिधि या कार्यालय से संपर्क करें।
ज्यादा जानकारी के लिए कहां करें संपर्क ?
व्हॉट्सऐप: 7065514447 पर पीएमएफबीवाई चैटबॉट से जुड़ें।
हेल्पलाइन: 14447 पर कॉल करें।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में आज मानसून मेहरबान, साल का 80 फीसदी कोटा पूरा
Mdhya Pradesh (MP) Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में पूर्वी हिस्से के अधिकांश और पश्चिम के कुछ इलाकों में मानसून एक्टिव हो गया है। हालांकि, आज यानी बुधवार, 13 अगस्त 2025 को प्रदेश के कुछ जिलों पर मेहरबान रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…