CG RTE Admission: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education – RTE) के तहत निजी विद्यालयों (Private Schools) में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की लॉटरी (Lottery) 19 अगस्त को आयोजित होगी। इस लॉटरी में केवल वही बच्चे शामिल होंगे, जिनका चयन पहले के चरणों में नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर गिरफ्तार: जेल में घुसकर पिता से मिलने पर पुलिस ने भेजा जेल
25 प्रतिशत सीटें गरीब और वंचित वर्ग के लिए आरक्षित
आरटीई (RTE) के प्रावधान के अनुसार, निजी स्कूलों में कुल सीटों का 25 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होता है। इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा (Free Education) देने का उद्देश्य है, ताकि उन्हें भी शिक्षा के समान अवसर मिल सकें।
6,100 सीटें अब भी रिक्त
लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) के अनुसार, प्रदेश के निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत लगभग 6,100 सीटें अब भी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए तीसरी लॉटरी निकाली जाएगी। अधिकारी बताते हैं कि पहले से चयनित बच्चों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे और शेष आवेदकों के बीच ही लॉटरी प्रक्रिया पूरी होगी।
नए आवेदन की आवश्यकता नहीं
इस चरण के लिए अभिभावकों या बच्चों को नए आवेदन (New Applications) देने की जरूरत नहीं होगी। पहले किए गए आवेदनों के आधार पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जिलेवार सीटों की स्थिति
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब भी सैकड़ों सीटें खाली हैं। जिन जिलों में सीटें सबसे अधिक खाली हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक योग्य बच्चों को प्रवेश मिल सके।