हाइलाइट्स
- ₹5 से भी कम में रोज़ाना कॉलिंग और SMS
- BSNL का नेटवर्क अपग्रेड मिशन
- io के पास भी एक लंबी वैधता वाला ₹1958 का प्लान
Bsnl New Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा धमाकेदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसने प्राइवेट कंपनियों जैसे Jio और Airtel की टेंशन बढ़ा दी है। मात्र ₹1499 में मिलने वाले इस प्लान की वैधता पूरे 336 दिन की है और इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 24GB डेटा और रोज़ाना 100 SMS का फायदा मिलेगा।
₹5 से भी कम में रोज़ाना कॉलिंग और SMS
अगर इस प्लान की कीमत को इसके 336 दिनों की वैधता से बांटा जाए, तो यूजर्स को रोजाना ₹5 से भी कम में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिल रही है। हालांकि इसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, लेकिन कुल 24GB फिक्स्ड डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि भारी इंटरनेट यूज़ करने वालों को अलग से डेटा पैक लेना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Lucknow metro phase 1B: लखनऊ मेट्रो के नए फेज को मंजूरी, दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर
BSNL ₹1499 प्लान के फायदे
- अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (लोकल और नेशनल)
- फ्री नेशनल रोमिंग
- रोज़ाना 100 फ्री SMS
- कुल 24GB डेटा (पूरे वैधता पीरियड के लिए)
- 336 दिन की वैलिडिटी
BSNL का नेटवर्क अपग्रेड मिशन
BSNL अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने 1 लाख नए 4G/5G टॉवर इंस्टॉल किए हैं और जल्द ही इतने ही और टॉवर लगाने की योजना है। इससे कॉल ड्रॉप, स्लो इंटरनेट और कमजोर नेटवर्क की समस्याओं में काफी कमी आएगी।
Jio और Airtel को सीधी चुनौती
आज जहां Jio, Airtel और Vi जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स कम वैधता वाले प्लान ऊंची कीमत पर दे रहे हैं, वहीं BSNL का यह लंबी वैधता वाला सस्ता प्लान मार्केट में गेमचेंजर साबित हो सकता है। खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते और मुख्य रूप से कॉलिंग और मैसेजिंग पर ध्यान देते हैं। Jio के पास भी एक लंबी वैधता वाला ₹1958 का प्लान है, जिसमें 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS और Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है। हालांकि, Jio ने हाल ही में अपने दो पुराने प्लान्स (₹479 और ₹1899) बंद कर दिए हैं।
Flipkart Independence Day Sale 2025:फ्लिपकार्ट लाया लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट, ₹23,290 से शुरू,सैमसंग-एप्पल पर भी खास ऑफर
Flipkart Independence Day Sale 2025: फ्लिपकार्ट (Flipkart) की इंडिपेंडेंस डे सेल 2025 13 अगस्त से भारत में शुरू होने जा रही है। इस आज़ादी-थीम वाली सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, होम एप्लायंसेज और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। ई-कॉमर्स कंपनी ने सेल से पहले ही कई लैपटॉप डील्स को टीज़ कर दिया है। इनमें सैमसंग (Samsung), एप्पल (Apple), एचपी (HP), असूस (Asus), लेनोवो (Lenovo) और एसर (Acer) जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें