क्या है FASTag Annual Pass: जानें कीमत, नियम और फायदे
FASTag Annual Pass की शुरुआत 15 अगस्त से होगी, ये जानकारी नितिन गडकरी ने शेयर की है।
इस पास की कीमत 3,000 रुपये है, एक्टिवेशन के लिए Rajmarg Yatra App या पोर्टल का उपयोग करें।
यह पास ट्रांसफर नहीं होगा, केवल उसी वाहन पर मान्य होगा जिस पर रजिस्टर्ड है।
रजिस्टर्ड वाहन के अलावा उपयोग करने पर पास डुप्लिकेट होकर बंद हो जाएगा।
पास 1 साल या 200 ट्रिप्स तक मान्य, फिर यह सामान्य FASTag में बदल जाएगा।
200 ट्रिप्स पूरे करने पर 2,000 से 4,000 रुपये तक की बचत संभव है।
यह पास केवल NH और NE टोल प्लाजा पर लागू होगा, अन्य टोल पर मान्य नहीं।