Todays Latest News 10 August 2025: पढ़ें 10 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
5:00 PM
धराली में ऑपरेशन ‘जिंदगी’ का छठा दिन, ड्रोन और GPR से सर्च अभियान तेज
धराली में ऑपरेशन ‘जिंदगी’ छठे दिन में पहुंच गया है, जहां एनडीआरएफ, एयरफोर्स और एसडीआरएफ की टीमें बड़े पैमाने पर तैनात हैं। इवैक्यूएशन यानी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन राहत और लॉजिस्टिक सपोर्ट सड़क बंद होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं। अब पूरा फोकस सर्च ऑपरेशन पर है, ताकि जमीन के नीचे दबे ढांचे या लापता लोगों का पता लगाया जा सके। इसके लिए ड्रोन निगरानी के साथ-साथ ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार (GPR) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे हर संभावित स्थान की गहन जांच कर शव बरामद किए जा सकें।
3:30 PM
अगला युद्ध कभी भी हो सकता है, हमें इसके लिए तैयार रहना होगा: सेना अध्यक्ष
आईआईटी मद्रास में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच गंभीर चेतावनी देते हुए कहा कि अगला युद्ध जल्द ही हो सकता है और इसके लिए हमें हर क्षेत्र में सतर्क व तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमें मिलकर लड़ाई लड़नी होगी और ग्रे एरिया में भी मुकाबले के लिए खुद को तैयार करना होगा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सेना को फ्री हैंड दिया गया और 23 अप्रैल को रक्षा मंत्री व तीनों सेना प्रमुख एकमत होकर कार्रवाई के पक्ष में खड़े हुए। जनरल द्विवेदी ने इसे राजनीतिक दिशा और स्पष्टता का अभूतपूर्व उदाहरण बताया।
1:00 PM
राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ पर वार, डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ मुहिम शुरू करते हुए चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए वेबसाइट http://votechori.in/ecdemand और मिस्ड कॉल नंबर 9650003420 जारी कर लोगों से समर्थन मांगा है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘वोट चोरी’ लोकतंत्र के ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत पर हमला है और पारदर्शिता के लिए मतदाता सूची का सार्वजनिक ऑडिट जरूरी है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने चुनाव आयोग की राहुल गांधी से की गई अपील साझा कर उनसे डिक्लेरेशन दाखिल करने की मांग की है।
12:00 PM
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
बिहार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर भी दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब उनके EPIC नंबर भी दो अलग विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और पटना के बांकीपुर में दर्ज पाए गए हैं। दैनिक भास्कर द्वारा ECI की वेबसाइट पर की गई जांच में दोनों वोटर आईडी पर नाम और पिता का नाम समान मिला, हालांकि एक में पिता का नाम “स्व. शारदा रमन सिंह” लिखा है। दोनों कार्ड में पता और उम्र भी अलग-अलग दर्ज है।
डिप्टी सीएम ने 2020 के एफिडेविट में अपनी उम्र 54 वर्ष और पता एग्जीबिशन रोड स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के पास, मां भवानी शारदालय, पटना दिया था, जबकि यह पता किसी भी वोटर आईडी पर नहीं है। इस पर तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विजय कुमार सिन्हा के दो EPIC नंबर हैं, वो भी दो अलग विधानसभा क्षेत्रों में, जिनमें उम्र भी अलग दर्ज है।
9:30 AM
आर्मी चीफ ने बताया ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 9 अगस्त को मद्रास आईआईटी में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर और 22 अप्रैल के पहलगाम हमले से जुड़े अहम खुलासे करते हुए बताया कि यह अभियान पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए चलाया गया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पष्ट संदेश दिया गया कि अब बहुत हो चुका है, और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को पूरी छूट दी गई कि वे आवश्यक कार्रवाई तय करें। इस राजनीतिक स्पष्टता ने सेनाओं का मनोबल ऊँचा किया। बैठक के दो दिन बाद ही 25 अप्रैल को विस्तृत योजना बनाकर नौ लक्षित ठिकानों में से सात को ध्वस्त किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली समीक्षा बैठक 29 अप्रैल को हुई, जिसमें इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया, जिसने पूरे देश को एकजुट और प्रेरित किया।
9:00 PM
हिमाचल-यूपी में भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालात गंभीर हैं, मंडी ज़िले में 220 और कुल्लू में 91 सड़कें भूस्खलन व बाढ़ से बंद हो गई हैं, जबकि मौसम विभाग ने बुधवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर बादल फटने और बाढ़ की घटनाएं भी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी और 27 जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है, साथ ही 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं की संभावना जताई है। हापुड़ में बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हुई, वहीं डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर 3 फीट पानी में चलकर राहत सामग्री पहुंचाई। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली के लिमचीगाड पुल के बह जाने से यातायात बाधित है, जिसे बहाल करने के लिए बेली ब्रिज निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और एसडीआरएफ, पुलिस, इंजीनियर व बचाव दल इसे अंतिम चरण में पहुंचा चुके हैं।
8:00 AM
पीएम मोदी आज बेंगलुरु में वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 10 अगस्त को बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे, जहां वे करीब चार घंटे के प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनका कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे एचएएल एयरपोर्ट पहुंचने से शुरू होगा। पीएम मोदी करीब 11 बजे केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे—को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, वे 15,610 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 किमी लंबी बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना (31 एलिवेटेड स्टेशन) का शिलान्यास और 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 किमी लंबी येलो लाइन (आरवी रोड-रगिगुड़ा से बॉमासंद्रा, 16 स्टेशन) का उद्घाटन करेंगे।
7:15 AM
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन रहें सावधान
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। India Meteorological Department (IMD) ने संकेत दिया है कि 13 अगस्त 2025 के आसपास (Bengal Bay Low Pressure Area) बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक (Chhattisgarh Rain Alert) गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में (Heavy Rain in Chhattisgarh) कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कोरिया जिले के सोनहत में 7 सेमी बारिश हुई, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। लोरमी में 5, पेंड्रा में 4, बैकुंठपुर, पिपरिया और राजनांदगांव में 3-3 सेमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में रहा।
7:00 AM
एमपी में अगले 4 दिन हल्की बारिश का यलो अलर्ट
MP Weather update: मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसकी वजह मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की तराई में पहुंचना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में मानसून की वापसी 14 अगस्त से ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश से होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त से बनेगा। यह मजबूत होकर महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश के दक्षिण हिस्से के पास से गुजरेगा। जिसके चलते मानसून ट्रफ लाइन हिमालय से लौटेगी। 14 अगस्त से ग्वालियर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मानसून की वापसी की संभावना है। हालांकि, भारी बारिश की संभावना नहीं है।