Chhattisgarh News: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के पावन दिन पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने जशपुर (Jashpur) जिले के गृहग्राम बगिया से ‘जशपुर एक्सप्रेस’ (Jashpur Express) का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बिहान योजना (Bihan Yojana) से जुड़ी 12 स्व-सहायता समूह (Self Help Group) की बहनों को ई-रिक्शा (E-Rickshaw) उपहार में दिए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ई-रिक्शा पर्यावरण के अनुकूल और कम परिचालन लागत वाला है। इसके जरिए महिलाएं स्थानीय परिवहन सेवाओं में योगदान देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। उन्होंने खुद भी एक महिला चालक के ई-रिक्शा में बैठकर बगिया निवास परिसर की यात्रा की।
मोदी की गारंटी और योजनाओं का जिक्र
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार मोदी की गारंटी (Modi Guarantee) को तेजी से लागू कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत स्वीकृत 18 लाख आवासों का निर्माण तेज गति से हो रहा है। आवास प्लस प्लस योजना (Awas Plus Plus Yojana) के तहत पात्र परिवारों को जमीन, टू-व्हीलर (Two-Wheeler) और 15,000 रुपये मासिक आय का लाभ मिलेगा।
महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 70 लाख बहनों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही तेंदूपत्ता (Tendu Leaves) का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया है।
गांवों में बैंकिंग और परिवहन सुविधाएं
गांवों में बैंकिंग सुविधा के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (Atal Digital Suvidha Kendra) स्थापित किए जा रहे हैं, जिन्हें पंचायत दिवस पर शुरू किया जाएगा। दूरस्थ इलाकों में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना (Mukhyamantri Gramin Bus Yojana) के तहत नई बस सेवाएं शुरू की गई हैं।
स्वास्थ्य और शिक्षा में बड़ा विस्तार
मुख्यमंत्री ने जिले में मेडिकल कॉलेज (Medical College), प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र (Naturopathy and Physiotherapy Centre), शासकीय नर्सिंग कॉलेज (Government Nursing College) और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज (Government Physiotherapy College) खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कदम जशपुर और आसपास के क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गौधाम योजना से मिलेगा रोजगार: चरवाहों और गौसेवकों को सैलरी देगी साय सरकार, इतने रुपये प्रतिमाह मिलेंगे