हाईलाइट्स
- लखनऊ में महिला IAS ने कारोबारी पर लगाया आरोप
- होटल पार्टनर पर मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज
- आलमबाग पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
रिपोर्ट – आलोक राय
Lucknow IAS Chaitra V Controversy: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है। युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग (Department of Youth Welfare and PRD) की महानिदेशक और महिला IAS अधिकारी चैत्रा वी ने होटल कारोबारी नरेन राज पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। महिला IAS अधिकारी (IAS Officer) ने नरेन राज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना (Mental Harassment) की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने आलमबाग थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कारोबारी संबंध और विवाद की शुरुआत
महिला IAS चैत्रा (Lucknow IAS Chaitra V ) वी के मुताबिक, होटल कारोबारी नरेन राज उनके पति हरीश कुमार के साथ होटल कारोबार में पार्टनर हैं। शुरुआती दिनों में व्यापार सही चला, लेकिन बाद में बिजनेस में घाटा हो गया। घाटे के बाद नरेन राज ने उन पर बड़े होटल कारोबारियों से परिचय कराने और मुलाकात कराने का दबाव बनाया।
मना करने पर शुरू हुई मानसिक प्रताड़ना
महिला IAS अफसर का आरोप है कि जब उन्होंने इस मांग को ठुकरा दिया, तो नरेन राज ने उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यह उत्पीड़न कई हफ्तों तक जारी रहा, जिससे उनके कामकाज और निजी जीवन पर गंभीर नकारात्मक असर पड़ा।
एफआईआर और पुलिस कार्रवाई
लखनऊ के आलमबाग थाने में दर्ज FIR में चैत्रा वी ने विस्तार से अपनी शिकायत लिखी है। उन्होंने कहा कि नरेन राज के लगातार मानसिक उत्पीड़न के कारण उनका मानसिक संतुलन और कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर सबूत इकट्ठा कर रही है, गवाहों के बयान दर्ज कर रही है, और तफ्तीश पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामला क्यों है हाई-प्रोफाइल
यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें एक वरिष्ठ महिला IAS अधिकारी और एक होटल कारोबारी के बीच कारोबारी विवाद के चलते गंभीर आरोप लगे हैं। लखनऊ में महिला IAS अफसर पर मानसिक उत्पीड़न का मामला अब सोशल मीडिया और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है।
Railway Reservation Discount Scheme: आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा 20% डिस्काउंट, ये शर्तें करनी होंगी पूरी
दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान घर जाने वालों के लिए इंडियन रेलवे ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ और टिकट बुकिंग की परेशानी को कम करने के लिए एक्सपेरिमेंटल बेस पर नई स्कीम शुरू की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें