Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। कनाडा स्थित उनके रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर हाल ही में दो बार फायरिंग की घटनाएं सामने आई, जिसके पीछे कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। इन फायरिंग की वजह कपिल का सलमान खान से जुड़ाव बताया जा रहा है।
सलमान को शो में बुलाना बना खतरा?
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की बिश्नोई-ढिल्लों गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- अब नहीं सुनी तो…#KapilSharma #Canada #KapsCafe #Surrey #Shooting #KapilSharmaCafe #LawrenceBishnoiGang pic.twitter.com/5DcJml5jLf
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 8, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ के पहले एपिसोड में सलमान खान को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया था। यह बात लॉरेंस गैंग को नागवार गुजरी और इसे कपिल के खिलाफ कार्रवाई का कारण बताया गया।
हैरी बॉक्सर का वायरल ऑडियो: सीधी धमकी
इस मामले में एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जो कथित तौर पर गैंगस्टर हैरी बॉक्सर की बताई जा रही है। इसमें कहा गया जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा। अब किसी को चेतावनी नहीं देंगे, सीधी गोली छाती पर चलेगी। अगली बार कोई भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार सलमान खान से जुड़ा नजर आया, तो उसकी जान जाएगी। इस धमकी में न सिर्फ कपिल शर्मा को, बल्कि पूरे बॉलीवुड को भी चेतावनी दी गई है। गैंगस्टर ने कहा कि अगर किसी ने सलमान खान के साथ काम किया तो वो अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा।
ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह का संस्कारों से भरा अंदाज़ लोगों का दिल छू रहा, बुजुर्ग महिला फैन के छुए पैर, वीडियो वायरल
लॉरेंस-सलमान की पुरानी दुश्मनी है वजह?
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी कोई नई बात नहीं है। काले हिरण शिकार केस के बाद से लॉरेंस लगातार सलमान को निशाना बना रहा है। सालों से उसे सलमान से माफी की मांग है, लेकिन अभिनेता ने कभी सार्वजनिक रूप से ऐसा कुछ नहीं किया। इस टकराव ने कई बार खतरनाक रूप लिया सलमान के घर पर फायरिंग, जान से मारने की धमकियां और उनकी सिक्योरिटी को Z+ स्तर तक बढ़ाना इसी का नतीजा है।
फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल
कपिल शर्मा को मिली धमकी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल है। बॉलीवुड के कई निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अब सतर्क हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और कपिल शर्मा समेत अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सलमान का रिएक्शन: जो उम्र लिखी है, वही जिएंगे
इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम पर पूरा फोकस बनाए हुए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था ये सब भगवान और अल्लाह के हाथ में है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जिएंगे। वे बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलते हैं और हर समय कड़े सुरक्षा घेरे में रहते हैं।
ये भी पढ़ें : कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की बिश्नोई-ढिल्लों गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- अब नहीं सुनी तो…