Madhya Pradesh MP Electricity Bill Smart Meter Protest Update: मध्यप्रदेश में बढ़कर आए बिजली बिल की वजह से स्मार्ट मीटर का प्रदेशभर में विरोध हो रहा हैं। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के भी रिएक्शन सामने आए हैं। जबकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दावा सामने आया है कि स्मार्ट मीटर से लाइन लॉस कम हुआ है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस के आठ विधायकों ने माना हैं कि स्मार्ट मीटर से जनता परेशान है। इनमें से अधिकांश की शिकायतें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तक पहुंची है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से स्मार्ट मीटरों की जांच कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। जांच की मांग की
जानें कितने MLA के आए रिएक्शन ?
- मध्यप्रदेश के जिन 18 विधायकों की प्रतिक्रिया (रिएक्शन) सामने आई हैं।
- उनमें बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 5 विधायकों से अलग-अलग जवाब मिले हैं।
- जिन 8 विधायकों ने स्मार्ट मीटर से जनता परेशानी बताई, उनमें बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 5 विधायक हैं।
- जबकि 4 बीजेपी विधायकों ने कहा है कि जनता परेशान है, लेकिन जहां दिक्कतें हैं, उन्हें दूर भी किया है।
- 6 बीजेपी विधायकों का स्पष्ट किया है कि कोई खास दिक्कत नहीं है।
स्मार्ट मीटर से बढ़े बील, जांच जरूरी
बीजेपी MLA रिएक्शन
– जावरा से बीजेपी विधायक राजेंद्र पांडेय के मुताबिक, जावरा में लगातार प्रदर्शन हो रहे। लोगों के अनुसर, पुराने मीटर से ₹500-₹600 का बिल आता था, स्मार्ट मीटर से ₹2000-₹2500 बिल आ रहा है। ऐसे में मीटरों की जांच जरूरी है।
– सागर से बीजेपी शैलेंद्र जैन विधायक के अनुसार, स्मार्ट मीटर ज्यादा सटीक होते हैं, लेकिन बढ़े हुए बिलों से लोग परेशान हैं। शिकायत पर लैब में जांच होना चाहिए।
– गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य के मुताबिक, वह जनता की शिकायतों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से शिकायत कर चुके हैं। एमएलए ने माना कि लोग परेशान हैं।
पहले सरकारी दफ्तारों में लगाते मीटर
कांग्रेस MLA रिएक्शन
– कांग्रेस के एमएल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे अडाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने की सुनियोजित साजिश बताया है।
– पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर के अनुसार, स्मार्ट मीटर पहले सरकारी दफ्तरों में लगाए जाने चाहिए थे। सरकार पर जनता पर ही इसका प्रयोग कर रही है। आए दिन क्षेत्र से बढ़े बिलों की शिकायतें मिल रही।
– सौंसर से कांग्रेस विजय चौरे पुराने मीटर के मुकाबले स्मार्ट मीटर के बिजली बिल दो-तीन गुना ज्यादा आ रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में चर्चा की और निराकरण की मांग की।
– ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के मुताबिक, ये मीटर सरकार ने अनाप-शनाप बिल वसूली के लिए लगाए हैं।
– चौरई से कांग्रेस सुजीत चौधरी ने बताया- स्मार्ट मीटर को अनिवार्य के बजाय वैकल्पिक रखना चाहिए था।
सही उपभोक्ता तक पहुंच रहा लाभ
विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल पर जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि लाइन लॉस कम हुआ है। स्मार्ट मीटर से बिजली कंपनियों की दक्षता बढ़ी और सही उपभोक्ताओं तक सब्सिडी का लाभ पहुंच रहा है। ऐसा इसलिए क्यों स्मार्ट मीटर में ऑटोमैटिक रीडिंग होती है, जिससे गलती की संभावना नहीं रहती। उपभोक्ता अपने मोबाइल पर बिजली की खपत देख सकते हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है।
खबर अपडेट की जा रही
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rain Alert:एमपी में रक्षाबंधन पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अगले दो सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के मौसम केंद्र से अगले दो सप्ताह का फोरकास्ट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, शनिवार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर भारी बारिश हो सकती है। बाकी सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…