गाड़ी का इंडिकेटर ऑरेंज ही क्यों होता है ?

गाड़ी का इंडिकेटर ऑरेंज ही क्यों होता है ? आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

ऑरेंज कलर इंसान की आंखों को सबसे जल्दी दिखता है, खासकर अंधेरे या धुंध में भी ऑरेंज कलर जल्दी नजर आता है।

विजिबिलिटी टेस्ट में ऑरेंज/एम्बर रंग, रेड और ग्रीन के बाद सबसे अलग और साफ नजर आता है।

व्हाइट या रेड से अलग होने के कारण, ऑरेंज इंडिकेटर बाकी लाइट्स से कन्फ्यूज नहीं होता।

ऑरेंज लाइट पानी, धुंध और ग्लास से रिफ्लेक्ट होकर भी साफ दिखाई देती है।

1968 से कई देशों ने ऑरेंज इंडिकेटर को सेफ्टी स्टैंडर्ड बना दिया।