Raksha Bandhan 2025: ये हैं राखी बांधने के जरूरी नियम  

खड़े अक्षत से करें तिलक

राखी बांधने से पहले भाई को रोली और खड़े अक्षत (सफेद चावल) से तिलक करें। टूटे चावल का इस्तेमाल न करें।

काले कपड़े पहनने से बचें

रक्षाबंधन जैसे शुभ दिन पर काले कपड़े पहनना वर्जित माना गया है। हल्के और शुभ रंग के वस्त्र पहनें।

शुभ मुहूर्त में बांधें राखी

राखी बांधने का समय पंचांग से तय करें। इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिससे पूरा दिन शुभ रहेगा।

भाई के सिर पर रूमाल रखें

राखी बांधने से पहले भाई के सिर को रूमाल या अंगोछे से ढंकें। इससे पूजा की पवित्रता बनी रहती है।

राखी में तीन गांठ लगाएं

राखी बांधते समय उसमें तीन गांठ लगाएं। ये ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित मानी जाती हैं।

आरती उतारें और घी का दीपक जलाएं

भाई की आरती नए घी के दीपक से करें। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और रिश्तों में सकारात्मकता लाता है।