CG Baby Found in Garbage: रायपुर से एक बेहद इमोशनल घटना सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र में एक बच्चे को लावारिस हालत में पाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह मासूम किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि एक कचरे की गाड़ी में पड़ा मिला।
पत्र में बताई लाचारी
बच्चे के पास से एक छोटा सा हाथ से लिखा पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था
“कृपया इस बच्चे को पाल लें, हमारे पास ना घर है और ना साधन।”
इस लैटर से साफ है कि बच्चे को छोड़ने वाले माता-पिता आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों से बेहद मजबूर थे। यह एक दर्दनाक फैसला था, लेकिन उनके दिल में यह उम्मीद भी थी कि कोई इस मासूम को बचा लेगा और बेहतर जीवन देगा।
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट में नहीं मिलेंगे गहने, लगातार चढ़ रहे सोने-चांदी भाव
महिलाओं ने किया रेस्क्यू
स्थानीय महिलाओं ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और तुरंत कचरे की गाड़ी की ओर दौड़ीं। जब उन्होंने मासूम को देखा, तो वे सुन्न रह गईं। उन्होंने तत्काल बच्चे को गोद में लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपनी प्रोटेक्शन में लेकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंपे जाने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। यह घटना समाज को एक गहरी सोच देती है।
यह सिर्फ एक मासूम के लावारिस मिलने की खबर नहीं है, बल्कि उस कठोर सच्चाई का आइना है जिसमें आज भी कई परिवार मजबूरी में अपने बच्चों को छोड़ने को विवश हो जाते हैं। इस घटना ने इंसानियत की जिंदा मिसाल भी पेश की, जब आसपास की महिलाओं ने बच्चे को समय पर बचाकर नई जिंदगी दी।
बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन
छत्तीसगढ़ में किसी भी संकट में फंसे बच्चों की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा उपलब्ध है- चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098। यह एक 24×7 मुफ्त सेवा है, जिसे चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाता है।
इस हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद बच्चों की जानकारी देकर उनकी मदद कर सकता है। अगर आप भी किसी ऐसे बच्चे को संकट में देखें तो तत्काल 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) पर संपर्क करें। आपकी एक कॉल किसी मासूम की जिंदगी बदल सकती है।
यह भी पढ़ें- CG Drug Case: मोबाइल पर आ रहे पाकिस्तानी नंबरों से कॉल,रायपुर में 250 से ज्यादा ग्राहक होने का खुलासा