Raksha Bandhan 2025: क्यों भाई के दाहिने हाथ पर बांधी जाती है राखी?

हिंदू धर्म में दाहिना हाथ शुभता और धार्मिक कार्यों का प्रतीक माना जाता है।

राखी एक पवित्र सूत्र है, जिसे शुभ हाथ यानी दाहिने पर बांधने की परंपरा है।

दाहिना हाथ 'कर्म' का प्रतीक है, जिससे रक्षक कार्य किए जाते हैं।

बहन राखी बांधते समय भाई से रक्षा और साथ निभाने का संकल्प लेती है।

भगवान विष्णु, श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़ी पूजा भी दाहिने हाथ से की जाती है।

रक्षाबंधन 2025 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह से दोपहर तक रहेगा।