भोपाल: CM डॉ मोहन यादव की PC, रेल कोच को लेकर CM की प्रेस कॉन्फ्रेंस PM मोदी का धन्यवाद देता हूं : CM, 10 अगस्त को राजनाथ सिंह आएंगे रायसेन’ ‘स्वदेशी के अभियान में MP तेजी से आगे बढ़ रहा’, 10 अगस्त से रेलवे को लेकर नया कार्यक्रम शुरू हो रहा है’, रायसेन के गोहरगंज के उमरिया गांव को सौगात’, ‘रेलवे के पार्ट्स बनाने को लेकर नई फैक्ट्री बनेगी’, यहां बने रेलवे के पार्ट्स विदेशों में एक्सपोर्ट किए जाएंगे’ ‘स्वदेशी अभियान के तहत ये बड़ी पहल है, ‘एमपी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे’ ‘पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान शुरू करेंगे’, हर घर तिंरगा का यह चौथा साल है’ ‘तिरंगा यात्रा में जवानों का सम्मान करेंगे’, ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों का सम्मान करेंगे’, 25 अगस्त को PM मोदी धार आएंगे : CM, PM मित्र पार्क का शुभारंभ करेंगे’ ‘गारमेंट सेक्टर में हम आगे बढ़ेंगे’, रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को तोहफा, ‘भाईदूज से बहनों को 1500 रुपए देना शुरू करेंगे’