Indore AICTSL Rakshabandhan Free Bus Yatra Route Details Update: इंदौर के नागरिकों के लिए एक जरूरी खबर है। इसी महीने से नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेगी। रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सेवा मिलेंगी। इंटरसिटी रूट्स पर भी चलेंगी।
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक में फैसले लिए गए। बोर्ड ने जल्द इंदौर में 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत पहले चरण में 150 और इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इनमें से इंटरसिटी रूट्स पर भी बसें चलाई जाएंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को सभी सिटी बसों में मुफ्त यात्रा का ऐलान किया है।
इन रूट्स पर भी चलेंगी बसें
भोपाल, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सेंधवा, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर, कोटा, नीमच, जीरापुर, सोयत कलां रूट्स पर बसें चलेंगी। जिसके लिए 26 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरू किया जाना है। इंदौर से कोटा, नीमच, मंदसौर, जीरापुर और सोयत कला रूट्स पर एसी बस चलेगी। इन बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बस डिपो के लिए करेंगी फंडिंग
इंदौर से कई शहरों के लिए इलेक्ट्रिक और एसी लग्जरी बसें चलाई जाएंगी। रखरखाव के लिए नायता मुंडला और देवास नाका पर दो नए इलेक्ट्रिक बस डिपो बनाए जाएंगे, जिनके लिए केंद्र और राज्य सरकार फंडिंग करेंगी।
निगम खरीदेगा दो डबल डेकर बस
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) और इंदौर नगर निगम द्वारा दो डबल डेकर बस भी चलाई जाएगी। जिसके लिए दो बार टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में अब AICTSL/निगम ही डबल डेकर बसें खरीदेगा।
आगे और क्या है प्लान ?
इंदौर-भोपाल हेलीकॉप्टर सेवा भी
भोपाल और इंदौर की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए एक कदम आगे बढ़कर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का विचार किया है, जिसके लिए EOI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) मंगाने का निर्णय लिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Gwalior Munim: शराब कारोबारी के मुनीम से कट्टा अड़ाकर 30 लाख की लूट, 3 आरोपी बैग छीनकर भागे, पुलिस ने की नाकाबंदी
ई-बाइक सेवा पर भी विचार
शहर में मेट्रो और बसों से उतरने के बाद लोगों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सके, इसके लिए ई-बाइक सेवा शुरू करने पर भी विचार किया गया है।
सात राज्यों में बढ़ाएंगे कनेक्टिविटी
- सात राज्यों से सीधे कनेक्टिविटी के लिए भी बसें चलाने पर विचार किया गया।
- मध्यप्रदेश के ग्वालियर, दमोह, बांसवाड़ा और शहडोल शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ में नागपुर के रास्ते रायपुर
- महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, मुंबई, भूसावल
- गुजरात में सूरत के रास्ते राजकोट, अहमदाबाद
- राजस्थान के जयपुर, उदयपुर
- उत्तरप्रदेश के झांसी के रास्ते कानपुर, अयोध्या, वाराणसी
- नई दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी
- जिसके लिए टेंडर बुलाए जाएंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPPSC Interview Date 2025:सितंबर, दिसंबर में 3 विषयों के इंटरव्यू, बाकी की स्थिति स्पष्ट नहीं, चयन सूची इस साल संभव नहीं
Madhya Pradesh MPPSC Interview Calendar 2025 Delay Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तीन विषयों के इंटरव्यू प्रोसेस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। जबकि तीन विषयों के इंटरव्यू की तारीख अब तक जारी नहीं हो पाई है। इससे यह संभावना ज्यादा है कि इस साल चयन सूची जारी होना मुश्किल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…