रिपोर्ट- अमन पांडेय, बिलासपुर
Bilaspur NTPC Hadsa: छत्तीसगढ़ के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट (NTPC Plant Sipat Accident) में बुधवार को मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यूनिट-5 में प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए, जिससे 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर श्याम साहू की मौत हो गई। वह सीपत के पोड़ी क्षेत्र का निवासी था। बाकी 4 घायलों में से 2 का इलाज एनटीपीसी अस्पताल में और 2 का बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में जारी है।
एक मजदूर की मौत, 4 घायल
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने हादसे में एक मजदूर के मौत की पुष्टि की है। वहीं बाकी 4 घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया।
हादसे की वजह और मेंटेनेंस में हुई संभावित लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने हादसे पर नाराजगी जताई है और एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है। हादसे के कई घंटे बाद भी NTPC प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।