Lucknow Jaipur Vande Bharat: राजधानी लखनऊ को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और सौगात मिलने जा रही है। लखनऊ से जयपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस रूट समेत कई अन्य मार्गों के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि 15 अगस्त 2025 से पहले बोर्ड से मंजूरी मिल जाएगी और संचालन शुरू हो जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ से जयपुर रूट डिटेल (Vande Bharat Train Route Detail)
इस अत्याधुनिक ट्रेन का संचालन लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, ट्रेन का संचालन निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार होगा:
लखनऊ गोमतीनगर से प्रस्थान: सुबह 5:50 बजे
जयपुर पहुंचने का समय: दोपहर 2:00 बजे
जयपुर से वापसी: दोपहर 3:00 बजे
लखनऊ पहुंचने का समय: रात 11:00 बजे
कितने दिन चलेगी ट्रेन (Lucknow Jaipur Vande Bharat)?
यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। शनिवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक शनिवार को मेंटेनेंस डे रखा गया है ताकि ट्रेन की तकनीकी जांच और सफाई आदि कार्य हो सकें।
वंदे भारत ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं
वंदे भारत एक्सप्रेस Lucknow Jaipur Vande Bharat भारतीय रेलवे की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है जो यात्रियों को लग्ज़री और तेज़ सेवा प्रदान करती है। इस ट्रेन में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:
एयरकंडीशन्ड चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच
वाई-फाई आधारित इनफोटेनमेंट सिस्टम
ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर
बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स
ऑनबोर्ड कैटरिंग सेवा
जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली
रिवॉल्विंग सीट्स (एक्जीक्यूटिव क्लास में)
किराया कितना होगा?
हालांकि आधिकारिक रूप से किराये की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अनुमानित किराया इस प्रकार हो सकता है:
श्रेणी अनुमानित किराया (एकतरफा)
चेयर कार ₹1,200 से ₹1,500
एक्जीक्यूटिव चेयर कार ₹2,200 से ₹2,500
किराया ट्रेन दूरी, बुकिंग क्लास और डायनामिक प्राइसिंग के आधार पर थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।
अन्य प्रस्तावित वंदे भारत रूट्स
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा केवल लखनऊ-जयपुर ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख रूट्स के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया है:
गोरखपुर से आगरा फोर्ट: सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार छोड़कर)
वाराणसी से जबलपुर: सप्ताह में 6 दिन
इज्जतनगर से चंडीगढ़: शनिवार को छोड़कर 6 दिन
क्या है खास?
उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक पहली वंदे भारत कनेक्टिविटी
पर्यटन, व्यापार और सरकारी कार्यों के लिए सीधा और तेज़ सफर
दिल्ली की भीड़-भाड़ से बचते हुए आरामदायक यात्रा
ध्यान दें
लखनऊ से जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ लखनऊ और राजस्थान के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। यह केवल यात्रा को तेज़ नहीं बनाएगा, बल्कि दो राज्यों के पर्यटन और आर्थिक रिश्तों को भी मजबूत करेगा। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही ट्रेन का रिजर्वेशन IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर शुरू कर दिया जाएगा।